अमेरिकी कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक EcoSport को America में भी बंद करने की तैयारी में है. इसके पीछे का कारण काफी बड़ा है. दरअसल, इसी हफ्ते कंपनी ने बताया कि Ford India भारी नुकसान में है और इसलिए अब वो भारत में अपना कारोबार समेट रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी अपनी दो फैक्ट्री बंद करने जा रही है. Ford India अपनी गुजरात के साणंद और तमिलनाडु के चेन्नई संयंत्र को बंद करने जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.