scorecardresearch
 

IPO GMP: कल तक इन 8 आईपीओ में पैसे लगाने के मौके, जानिए किस पर दांव से बनेगा मोटा पैसा?

जिन 8 कंपनियों के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए 3 अक्टूबर आखिरी तारीख है, उनमें से 7 Small and Medium Enterprises (SME) IPO हैं, जबकि बाकी दो रेगुलर यानी BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगी. जबकि SME IPO लिस्टिंग के लिए BSE SME या NSE इमर्ज (Emerge) प्लेटफॉर्म को चुनते हैं. 

Advertisement
X
3 अक्टूबर को बंद होने वाले आईपीओ
3 अक्टूबर को बंद होने वाले आईपीओ

साल 2023 आईपीओ के लिए बेहतरीन रहा है. कुछ एक को छोड़कर बाकी IPO ने निवेशकों को लिस्टिंग के मौके पर खुश किया है, यानी शानदार लिस्टिंग रही है. अगर आप भी आईपीओ में पैसे लगाने को इच्छुक हैं तो इन 8 कंपनियों में से अपने लिए चुन सकते हैं. जिन 8 कंपनियों के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए 3 अक्टूबर आखिरी तारीख है, उनमें से 7 Small and Medium Enterprises (SME) IPO हैं, जबकि बाकी एक कंपनी रेगुलर यानी BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगी. जबकि SME IPO लिस्टिंग के लिए BSE SME या NSE इमर्ज (Emerge) प्लेटफॉर्म को चुनते हैं. 

सेबी नियम के मुताबिक SME IPO के एक लॉट अप्लाई करने के लिए कम से कम 1 लाख रुपये लगाने होते हैं. जबकि रेगुलर आईपीओ के लिए 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच लगाना होता है. अब आइए इन सभी 9 आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के बारे में आपको बताते हैं, इसके अलावा प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट के बारे में जानकारी मिल जाएगी. हालांकि GMP केवल एक अनुमान है, आईपीओ में हमेशा निवेशक को कंपनी के कारोबार को देखकर पैसे लगाना चाहिए.

 

    IPO NAME  Price Band  Listing Date   GMP   GAIN  Amount for Apply
 Valiant Laboratories Limited  140 शेयर October 9, 2023   15 रुपये   10.71%  14,700 रुपये
 Sunita Tools Limited   145 रुपये  October 11, 2023    20 रुपये   13.79%  145,000 रुपये
 Goyal Salt Limited  36-38 रुपये October 11, 2023   18 रुपये   47.37% 114,000 रुपये
 E Factor Experiences Limited  71-75 रुपये  October 11, 2023   20 रुपये    26.67% 120,000 रुपये
 Vinyas Innovative Technologies IPO  162-165 रुपये October 11, 2023   30 रुपये    18.18% 1,32,000 रुपये
 Kontor Space IPO  93 रुपये  October 11, 2023   35 रुपये    37.63% 1,11,600 रुपये
 Oneclick Logistics India IPO  99 रुपये October 11, 2023   45 रुपये    45.45%  118,800 रुपये 
 Canarys Automations IPO  29-31 रुपये  October 11, 2023   05 रुपये   16.13%  124,000 रुपये

 

Advertisement

अगर आप इन आठ आईपीओ में से किसी में अप्लाई का मन बना रहे हैं तो कंपनी का प्राइस बैंड और एक लॉट के लिए कितने रुपये लगाने होंगे. इसके अलावा इन आईपीओ की कब लिस्टिंग होगी. इसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर मिल जाएगी. लेकिन किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.  

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement