scorecardresearch
 

पोस्‍ट ऑफिस की शानदार स्‍कीम... सिर्फ ब्‍याज से होगी ₹82000 की कमाई, एकमुश्‍त करना होगा निवेश!

सरकार आम लोगों के लिए कई स्‍कीम चलाती है, जिसमें बिना रिस्‍क आप निवेश कर सकते हैं और मैच्‍योरिटी पर मोटी रकम हासिल कर सकते हैं. ऐसी एक स्‍कीम पोस्‍ट ऑफिस के तहत संचालित है. जिसमें सिर्फ ब्‍याज से 82000 रुपये मिल सकते हैं.

Advertisement
X
Post Office Scheme
Post Office Scheme

किसी भी आर्थिक लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए एक अच्‍छे अमाउंट की जरूरत होती है. चाहे- घर खरीदना हो या कार खरीदनी हो, इन सभी के लिए एक बड़े अकाउंट की आवश्‍यकता होती है, जिसे आप सिर्फ सैलरी से हासिल नहीं कर पाएंगे. ऐसे में कुछ लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP का सहारा लेते हैं, ताकि भविष्‍य में वे अपना लक्ष्‍य हासिल का पाएं. 

वहीं कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि उन्‍हें रिस्‍क भी नहीं लेना पड़े और मोटी रकम भी मिल जाए. ऐसे लोगों के लिए सरकारी योजनाएं काम आ सकती हैं. हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं, जो पोस्‍ट ऑफिस के छोटी बचत योजना (Post Office Small Savings Schemes) के तहत संचालित है. इसे आप अपने नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में खुलवा सकते हैं. 

हम जिस योजना की बात कर रहे हैं. वह आपको सिर्फ ब्‍याज से मोटी कमाई करा सकती है. अगर आप इसमें पांच साल तक निवेशित रहते हैं तो आपको सिर्फ ब्‍याज से ही 82 हजार रुपये से ज्‍यादा की कमाई हो सकती है. आइए जानते हैं इस योजना को विस्‍तार से... 

शानदार है पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना 
हम जिस योजना की बात कर रहे हैं, उसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) के नाम से जानते हैं. इस योजना के तहत आप एकमुश्‍त पैसा जमा करके मोटी इनकम कर सकते हैं. सीनियर सिटीजन सेविंग स्‍कीम, सरकार द्वारा सर्पोटिव योजना है. इसे खासतौर पर सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए तैयार किया गया है. यानी आप अपने पापा या दादाजी को यह स्‍कीम गिफ्ट में दे सकते हैं. 

Advertisement

यह योजना 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए खोली गई है. इस योजना के लिए कम से कम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश लिमिट 30 लाख रुपये है. इस योजना के तहत मैच्‍योरिटी पीरियड 5 साल के लिए है, लेकिन आप चाहें तो इसे 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. ब्‍याज की बात करें तो इस योजना के तहत 8.2 फीसदी का ब्‍याज दिया जाता है. हर तिमाही आधार पर इसके ब्‍याज को तय किया जाता है और सालाना आधार पर ब्‍याज जारी किया जाता है. 

Post Office Scheme

कौन खोल सकता है अकाउंट? 
भारत का कोई भी सीनियर सिटीजन इस अकाउंट को खोल सकता है. सिंगल और ज्‍वाइंट में भी यह अकाउंट खोला जा सकता है. 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम उम्र के सेवानिवृत्त नागरिक कर्मचारी भी निवेश कर सकते हैं. हालांकि शर्त ये होगी कि सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त होने के 1 महीने के भीतर निवेश करना होगा. इसके अलावा, 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी भी इसी शर्त के साथ निवेश कर सकते हैं. 

समय से पहले अकाउंट बंद करने पर क्‍या होगा? 
इस योजना के तहत 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के सालाना निवेश पर टैक्‍स छूट का लाभ मिलता है. वहीं अगर आप समय से पहले अकाउंट क्‍लोज करते हैं तो नीचे दिए गए परिणाम हो सकते हैं. 

Advertisement
  • अकाउंट खोलने की डेट के बाद किसी भी समय, समय से पहले बंद किया जा सकता है. 
  • अगर अकाउंट 1 वर्ष से पहले बंद किया जाता है, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा और अगर अकाउंट में कोई ब्याज दिया जाता है, तो उसे मूलधन से वसूल किया जाएगा. 
  • अगर अकाउंट ओपेन करने की डेट से 1 वर्ष के बाद लेकिन 2 वर्ष से पहले बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1.5% के बराबर राशि काट ली जाएगी. 
  • 2 वर्ष के बाद लेकिन 5 वर्ष से पहले अकाउंट बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1% के बराबर राशि काट ली जाएगी. 
  • विस्तारित खाते को बिना किसी कटौती के खाते के विस्तार की तिथि से एक वर्ष की समाप्ति के बाद बंद किया जा सकता है. 

ब्‍याज से होगी 82 हजार की कमाई
अगर कोई एकमुश्‍त 20 हजार रुपये का इस योजना में निवेश करता है तो उसे 5 साल की मैच्योरिटी पूरा होने के बाद 8.2 फीसदी ब्‍याज के आधार पर एक मोटी रकम मिलेगी. कैलकुलेशन के अनुसार, उसे सिर्फ ब्‍याज से ₹82,000 की कमाई होगी और मैच्‍योरिटी पर कुल रकम ₹2,82,000 मिलेगा. तिमाही आधार पर ब्‍याज से कमाई ₹4,099 होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement