मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल शुरू हो चुकी है. खबर है कि कमलनाथ (Kamal Nath) अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. मध्य प्रदेश के दोनों नेता शनिवार से दिल्ली में हैं. यह भी बात सामने आई है कि नकुलनाथ (Nakul Nath) और कमलनाथ के साथ कई विधायकों के साथ BJP ज्वाइन कर सकते हैं. पहली बार सांसद नकुलनाथ अपने पिता की सीट छिंदवाड़ा से पहली बार 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था.
पहली बार चुनाव में उतरते ही नकुलनाथ ने भारी जीत हासिल की थी. सांसद के साथ नकुलनाथ एक उद्योगपति भी हैं, जिनके पास एक करोड़ों की संपत्ति है. Myneta.info के मुताबिक, नकुलनाथ के पास (Nakul Nath Networth) 660 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं इनके ऊपर संपत्ति की तुलना में मामूली कर्ज करीब 88 लाख रुपये (Debt on Nakul Nath) है. नकुलनाथ ने अमेरिका के बे स्टेट कॉलेज, बोस्टन मैसाचुसेट्स से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
शेयर, बॉन्ड में 6 करोड़ का निवेश
नकुलनाथ ने कई कंपनियों के शेयर भी खरीदे हैं. साथ ही बॉन्ड और डिबेंचर में भी पैसा लगाया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से लेकर यस बैंक समेत कई कंपनियों के शेयरों में इन्होंने बड़ा निवेश किया है. नकुल ने इसके अलावा, कई तरह के फंड में भी निवेश किया है. साथ ही RBI की योजना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के तहत 10 लाख रुपये तक का निवेश किया है. कुल मिलाकर नकुल ने शेयर बाजार (Stock Market) में करीब 6 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
बैंकों में 8 करोड़ और 598 करोड़ की अन्य संपत्ति
नकुलनाथ और उनकी पत्नी के नाम पर 11 बैंक अकाउंट में 8.60 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जमा है. इसमें सबसे ज्यादा पैसा दुबई के एक बैंक में जमा है, जो 8.30 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, PPF में 29 लाख रुपये, LIC में 2 लाख रुपये जमा और अन्य बीमा 70 लाख रुपये का है. इसके साथ ही इनके पास 1.36 करोड़ रुपये का गोल्ड और सिल्वर है. नकुल के नाम पर कंपनी और कई असेट को मिलाकर 598 करोड़ रुपये की अन्य संपत्ति है.
कमलनाथ के पास कितनी संपत्ति?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नेटवर्थ (Kaml Nath Networth) 134 करोड़ रुपये है. वहीं इनके ऊपर 6 करोड़ से ज्यादा कर्ज है. कमलनाथ के पास कुल चल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है. इन्होंने शेयर बाजार में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कमलनाथ ने 8 करोड़ का बीमा भी कराया है.