scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Fall: चांदी 8000 रुपये... सोना इतना हुआ सस्‍ता, जानिए आज का ताजा भाव

आज MCX पर कारोबार के दौरान सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली. चांदी के दाम 8000 रुपये प्रति किलो कम हो गए. वहीं कल IBJA पर चांदी के दाम में 11000 रुपये की गिरावट आई थी. आज सोने के दाम में भी गिरावट आई है.

Advertisement
X
सोना और चांदी के दाम में गिरावट. (Photo: PTI)
सोना और चांदी के दाम में गिरावट. (Photo: PTI)

दिवाली के अगले ही दिन सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई. मंगलवार को MCX पर कारोबार के दौरान 1 किलो चांदी का भाव करीब 8000 रुपये कम हो गया और 1 लाख 50 हजार रुपये पर आ गया. वहीं दिवाली वाले दिन यानी 20 अक्‍टूबर को IBJA पर चांदी के दाम में 11000 रुपये की गिरावट दर्ज आई थी.

चांदी ही नहीं सोना के दाम में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. MCX पर 5 दिसंबर वायदा के लिए 10 ग्राम सोने के भाव में करीब 2500 रुपये की कमी आई और यह 1,28,000 रुपये पर आ गया.

रिकॉड हाई से 20 हजार सस्‍ती हुई चांदी
शुक्रवार, 17 अक्‍टूबर को MCX पर चांदी के रेट 1.70 लाख रुपये के पार पहुंच गए थे, लेकिन 20 अक्‍टूबर को जब मार्केट खुला तो यह 1.53 लाख रुपये प्रति किलो पर आ गए थे. हालांकि जब एमसीएक्‍स पर कल कारोबार बंद हुआ तो 1 किलो चांदी का भाव 1.58 लाख रुपये के पार था. लेकिन आज इसके दाम में 8000 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट आई है और यह 1.50 लाख के करीब कारोबार कर रहा है. इसका मतलब है कि रिकॉर्ड हाई से 20 हजार प्रति किलो चांदी सस्‍ती हुई है. 

Advertisement

रिकॉर्ड हाई से 4000 रुपये घटा सोने का भाव
चांदी की तरह ही सोने के रेट में भी रिकॉर्ड हाई से गिरावट आई है. 17 अक्‍टूबर को सोना ने 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई बनाया था, लेकिन आज यह घटकर 1.28 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम आ चुका है. यानी कि रिकॉर्ड हाई से वायदा बाजार में सोना 4 हजार रुपये सस्‍ता हुआ है.  

कल 11 हजार रुपये सस्‍ती हुई थी चांदी
कल IBJA पर चांदी के भाव में 11 हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी. वहीं सोने के दाम में 4 हजार रुपये से ज्‍यादा की कमी आई. यहां 24 कैरेट सोना 1,26,730 रुपये पर है. 23 कैरेट सोना का भाव 1,26,223 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,085 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने का भाव 95048 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी का भाव 1,60,730 रुपये प्रति किलो है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement