scorecardresearch
 

Gold Rate Today: आज इतना सस्ता हो गया सोना.... चांदी भी लुढ़की, फटाफट चेक करें नया रेट

Gold-Silver Rate Update : बुधवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतें बढ़त के साथ ओपन हुई थीं, लेकिन अचानक इनमें गिरावट आ गई और Gold-Silver सस्ता हो गया.

Advertisement
X
बुधवार को फिर घट गया सोने का दाम (सोर्स- मेटा एआई)
बुधवार को फिर घट गया सोने का दाम (सोर्स- मेटा एआई)

सोने की कीमतों (Gold Rate) में बुधवार को एक बार फिर कमी आई और ये सस्ता होकर 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद ये चेंज आया. सोना ही नहीं, बल्कि दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव (Silver Price) भी गिरा है और ये करीब 900 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है. बता दें कि मोदी 3.0 के बजट 2024 में कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद गोल्ड प्राइस में भारी गिरावट आई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों में ये फिर चमकने लगा था. आइए जानते हैं आज दाम में हुए बदलाव के बारे में...

69000 रुपये के नीचे 10 ग्राम का भाव
बुधवार को कमोडिटी मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ सोने का वायदा भाव (Gold Price) बढ़कर ओपन हुआ था, लेकिन अचानक इसमें फिर से गिरावट आ गई. MCX पर 68,740 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को 4 अक्टूबर 2024 की समाप्ति के लिए Gold Rate में गिरावट के बावजूद अभी भी पीली धातु अपने हाई लेवल से काफी सस्ती मिल रही है. गौरतलब है कि बीते 18 जुलाई को एमसीएक्स पर फ्यूचर गोल्ड 74,638 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था, इस हिसाब से सोना अभी भी 5,898 रुपये सस्ता है.   

चांदी की कीमत भी टूटी
सोना ही नहीं बल्कि बुधवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है. एमसीएक्स पर कारोबार की शुरुआत में एक किलोग्राम चांदी का भाव उछलकर 79,897 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये गिरकर 78,920 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो इसकी कीमत (Silver Price Fall) 977 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. 

Advertisement

घरेलू मार्केट में इस दाम पर बिक रहा सोना-चांदी
घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों पर नजर डालें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक बुधवार को अलग-अलग क्वालिटी में सोने के दाम इस प्रकार थे... 

सोना (क्वालिटी) 07 अगस्त को दाम (बिना GST और मेकिंग चार्ज के)
24 कैरेट गोल्ड 68,910 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 67,250 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 61,330 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 55,810 रुपये/10 ग्राम

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के वायदा भाव में हुए बदलाव पर गौर करें, तो Comex पर Gold 2,432.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ओपन हुआ था और कुछ देर में ही ये करीब 5 डॉलर की गिरावट के साथ 2,426.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गया था. 

Gold की क्वालिटी ऐसे पहचानें 
गौरतलब है कि बजट 2024 में सरकार की ओर से सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में बड़ी कटौती का ऐलान किया था. पहले Gold Custom Duty 15% लगती थी, जिसे सरकार ने घटाकर 6% कर दिया गया था. इसके चलते सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर इसे खरीदते समय क्वालिटी की पहचान जरूरी है. बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है. देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement