scorecardresearch
 

खुशखबरीः स्पीड पोस्ट से होगी उसी दिन डिलीवरी

देश में फिर से अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए इंडिया पोस्ट एक नई पहल कर रहा है. इसके तहत आज भेजी गई चिट्ठी आज ही मिल जाएगी. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement
X
भारतीय डाक विभाग
भारतीय डाक विभाग

देश में फिर से अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए इंडिया पोस्ट एक नई पहल कर रहा है. इसके तहत आज भेजी गई चिट्ठी आज ही मिल जाएगी. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

अखबार के मुताबिक बुधवार से बेंगलुरु में यह सुविधा मिलने लग जाएगी. आपको शहर के किसी भी हिस्से में अगर जरूरी चिट्ठी या कागजात भेजने हों तो बस दोपहर के पहले स्पीड पोस्ट कीजिए और वह शाम होते-होते मिल जाएगा. अगर आप शुभकामनाओं के वगैरह कार्ड भेजना चाह रहे हों तो दोपहर होने के पहले उसे भेज दीजिए, वह शाम तक प्राप्तकर्ता को मिला जाएगा. ऐसी सेवा कई अन्य देशों में है.

इंडिया पोस्ट की यह सेवा बेंगलुरु के बाद देश के अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगी. इसका प्रसार किया जाएगा. उसका इरादा इस सेवा को पॉपुलर बनाना है.

इंडिया पोस्ट ने पार्सल कलेक्शन के लिए भी एक नई व्यवस्था की है. काम काजी लोग अपने घर पर नहीं रहते हैं और उन्हें पार्सल कलेक्ट करने में काफी परेशानी होती है, उनके लिए अब जीपीओ में 8 बजे रात तक कलेक्शन की व्यवस्था रहेगी. उन्हें सिर्फ अपना आईडी दिखानी होगी.

Advertisement
Advertisement