जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) लिमिटेड के शेयरों में जबर्दस्त तेजी जा रही है. यह कंपनी ड्रोन बनाने की बिजनेस से जुड़ी है. बुधवार को जेन टेनोलॉजीज के शेयर BSE में 3 फीसदी के उछाल के साथ 2229.80 रुपये पर बंद हुए.
कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 61% की जबरदस्त उछाल देखी गई है, जबकि पिछले 5 वर्षों में यह 5,153% की बढ़ोतरी के साथ निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस उछाल ने जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में एक उभरते हुए सितारे के रूप में स्थापित किया है. पिछले एक साल में जेन टेक्नोलॉजी के शेयर ने 138 फीसदी रिटर्न दिया है.
एंटी ड्रोन बनाने में महारथ
जेन टेक्नोलॉजीज ने ड्रोन खतरों से निपटने के लिए उन्नत एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित किए हैं, जो आधुनिक युद्ध और सुरक्षा परिदृश्य में तेजी से महत्वपूर्ण हो रहे हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स, जैसे ड्रोन डिटेक्शन और न्यूट्रलाइजेशन सिस्टम, भारतीय सशस्त्र बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच काफी चर्चित है. इसके अतिरिक्त, कंपनी सिमुलेटर-आधारित प्रशिक्षण समाधान उपलब्ध कराती है, जो सैन्य और अर्धसैनिक बलों के लिए युद्ध प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाते हैं.
इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कई कारक हैं. भारत सरकार का रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर और 'मेक इन इंडिया' पहल ने स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियों को बढ़ावा दिया है. जेन टेक्नोलॉजीज ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए कई बड़े अनुबंध हासिल किए हैं, जिनमें भारतीय सेना के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम की आपूर्ति शामिल है.
इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर ड्रोन हमलों की बढ़ती घटनाओं ने एंटी-ड्रोन तकनीकों की मांग को और बढ़ाया है, जिससे कंपनी की बाजार स्थिति मजबूत हुई है.
कंपनी का क्या है प्लान?
पिछले एक महीने में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमत में 61% की बढ़ोतरी ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. अब यह शेयर निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन गया है. विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की मजबूत तकनीकी क्षमताएं, सरकारी समर्थन, और वैश्विक मांग के कारण इसका विकास भविष्य में भी जारी रह सकता है. हालांकि, निवेशकों को बाजार की अस्थिरता और जोखिमों को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
जेन टेक्नोलॉजीज का यह प्रदर्शन रक्षा क्षेत्र में बढ़ती स्वदेशी ताकत को दर्शाता है. कंपनी की भविष्य की योजनाओं और नए अनुबंधों पर निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि यह भारत के रक्षा उद्योग में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभर रही है. गौरतलब है कि जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड हैदराबाद बेस्ड एक कंपनी है, जो एंटी-ड्रोन सिस्टम और सिमुलेशन तकनीकों में महारथ रखती है.