आईबीएम ने वनीता नारायण को अपने भारतीय परिचालन के लिए नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वनीता ने शंकर अन्नास्वामी का स्थान लिया है, जो आईबीएम में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में बने रहेंगे.
वनीता भारत तथा दक्षिण एशिया में आईबीएम की समूची बिक्री, विपणन, सेवाओं तथा वैश्विक आपूर्ति परिचालन का कामकाज देखेंगी.
वनीता और अन्नास्वामी आईबीएम ग्रोथ मार्केट्स यूनिट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिम ब्रामंटे को रिपोर्ट करेंगी.