scorecardresearch
 

सुजलॉन की कंपनी ने 85 करोड़ यूरो का समझौता किया

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी पवनचक्की निर्माता कंपनी सजुलॉन एनर्जी लिमिटेड की जर्मनी की सहायक कंपनी सेवियॉन एसई ने 85 करोड़ यूरो के लिए 6 वैश्विक बैंकों के समूह के साथ समझौता किया है. सुजलॉन एनर्जी द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक मार्च के आखिर में हुआ यह समझौता कंपनी ने पहले लिए गए कर्ज की 3 साल के लिए रिफाइनेंस के लिए किया है.

Advertisement
X

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी पवनचक्की निर्माता कंपनी सजुलॉन एनर्जी लिमिटेड की जर्मनी की सहायक कंपनी सेवियॉन एसई ने 85 करोड़ यूरो के लिए 6 वैश्विक बैंकों के समूह के साथ समझौता किया है. सुजलॉन एनर्जी द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक मार्च के आखिर में हुआ यह समझौता कंपनी ने पहले लिए गए कर्ज की 3 साल के लिए रिफाइनेंस के लिए किया है.

पूर्व में आरई पावर के नाम से जानी जाने वाली कंपनी सेवियॉन एसई ने मई 2012 में अगस्त 2014 तक के लिए 75 करोड़ यूरो का कर्ज लिया था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार को 12.40 फीसदी तेजी के साथ 13.96 रुपये पर बंद हुए थे.

Advertisement
Advertisement