scorecardresearch
 

सुजलान ने लगाई 10,000 पवन चक्की

पवन चक्की बनाने वाली भारतीय कम्पनी 'सुजलान' ने बताया कि इस साल की पहली तिमाही में उसने 10,000वां 'विंड टर्बाइन जेनरेटर' स्थापित किया. यह अक्षय उर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयाशों के बीच एक बड़ी  सफलता है.

Advertisement
X
सुजलान एनर्जी के सीईओ तुलसी तांती
सुजलान एनर्जी के सीईओ तुलसी तांती

पवन चक्की बनाने वाली भारतीय कम्पनी 'सुजलान' ने बताया कि इस साल की पहली तिमाही में उसने 10,000वां 'विंड टर्बाइन जेनरेटर' स्थापित किया. यह अक्षय उर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयाशों के बीच एक बड़ी  सफलता है.

कम्पनी ने ये भी बताया कि सुजलान ने 1995 में गुजरात में अपना पहला टर्बाइन स्थापित किया था. जिसके बाद से अब तक सुजलान ने काफी लंबा सफर तय किया है.

सुजलान की इस सफलता पर समूह के अध्यक्ष तुलसी तांती ने सुजलान के ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया. अपने वक्तव्य में तांती ने सुजलान के उत्पादों की तारीफ भी की.

पवन चक्की बनाने के मामले में सुजलान दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कम्पनी है. सुजलान भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों को पवन चक्की में लगने वाले टर्बाइन सहित कई अन्य उत्पादों की सप्लाई  करती  है.

Advertisement
Advertisement