scorecardresearch
 

चीन से हथकरघा उत्पाद के आयात पर रोक लगेः गंगवार

कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने गुरुवार को कहा कि सस्ते चीनी उत्पादों से भारतीय हथकरघा उद्योग के प्रभावित होने के मद्देनजर चीन से आयातित सामान का प्रसार रोकने के बारे में वाणिज्य मंत्रालय से पहल करने का आग्रह किया गया है.

Advertisement
X

कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने गुरुवार को कहा कि सस्ते चीनी उत्पादों से भारतीय हथकरघा उद्योग के प्रभावित होने के मद्देनजर चीन से आयातित सामान का प्रसार रोकने के बारे में वाणिज्य मंत्रालय से पहल करने का आग्रह किया गया है.

लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में गंगवार ने कहा, ‘आज देश और दुनिया के बाजारों में काफी प्रतिस्पर्धा है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम अपने उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल कर रहे हैं और अपने घरेलू हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि लोगों की हथकरघा उत्पादों में काफी रूचि है और वे ऐसे उत्पादों को खरीदना भी चाहते हैं. हालांकि ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब हथकरघा के नाम पर स्वचालित उपकरणों से तैयार उत्पाद बेचे जाते हैं.

गंगवार ने कहा, ‘चीन से आयातित सामन को रोकने के बारे में सरकार उपाय कर रही है. इस बारे में वाणिज्य मंत्रालय से भी आग्रह किया गया है.’

उन्होंने कहा कि देश में हथकरघा की संख्या में कमी आई है. 1995-96 की हथकरघा गणना के अनुसार देश में हथकरघा की कुल संख्या 34.87 लाख थी जो 2009. 10 में घटकर 23.77 लाख रह गई है.

Advertisement
Advertisement