scorecardresearch
 

जल्द आ रहा 10 रुपये का नया नोट, बेहतर होंगे सिक्योरिटी फीचर

रिजर्व बैंक के मुताबिक 500 और 2000 रुपये की नई करेंसी के बाद अब वह 10 रुपये की नई करेंसी लेकर आ रही है. नई करेंसी महात्मा गांधी सीरीज-2005 की डिजाइन पर आधारित रहेगी. इस करेंसी में दोनों नंबर पैनल में इनसेट टेलर 'L' छपा होगा.

Advertisement
X
अब आ रही है अधिक सुरक्षित 10 रुपये की नोट
अब आ रही है अधिक सुरक्षित 10 रुपये की नोट

रिजर्व बैंक के मुताबिक 500 और 2000 रुपये की नई करेंसी के बाद अब वह 10 रुपये की नई करेंसी लेकर आ रही है. नई करेंसी महात्मा गांधी सीरीज-2005 की डिजाइन पर आधारित रहेगी. इस करेंसी में दोनों नंबर पैनल में इनसेट टेलर 'L' छपा होगा.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि नई करेंसी को मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के नाम से प्रिंट किया जाएगा और करेंसी में प्रिंटिंग का वर्ष 2017 दिया जाएगा.

हालांकि नई करेंसी के बावजूद सर्कुलेशन में चल रही पुरानी करेंसी भी पूरी तरह से मान्य रहेगी. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद देश में बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ 500 और 2000 रुपये की करेंसी जारी की थी.

अब 10 रुपये की प्रस्तावित नई करेंसी के भी सुरक्षा फीचर्स नई जारी की गई करेंसी जैसे होंगे. केन्द्र सरकार ने पूर्व में संचालित 500 और 1000 रुपये की करेंसी को प्रतिबंधित करने के पीछे कालेधन के अलावा उक्त करेंसी के फेक को अर्थव्यवस्था से बाहर करना था.

 

Advertisement
Advertisement