महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है वहीं डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की इजाफा हुआ है. नई दरें शुक्रवार को आधी रात से लागू हो जाएंगी.
नई दरें लागू हो जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.43 रुपये प्रति लीटर (वैट सहित) में मिलेगा. वहीं डीजल की कीमत 54.34 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
इससे पहले, 21 दिसंबर को सरकार द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने की वजह से पेट्रोल 41 पैसे प्रति लीटर व डीजल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.
आपको बता दें कि इसी हफ्ते बुधवार को ही गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी 220 रुपये का इजाफा किया गया था. 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,241 रुपये होगी जो पहले 1,021 रुपये थी.