scorecardresearch
 

आखिरी दिन रिकॉर्ड ITR दाखिल, वेबसाइट पर 2205 बार हुआ साइबर अटैक फेल

CBDT के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस साल आखिरी दिन रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 41 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
आखिरी दिन रिकॉर्ड 49,29,121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया
आखिरी दिन रिकॉर्ड 49,29,121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया

आयकर विभाग के मुताबिक इस बार अंतिम दिन रिकॉर्ड आयकर रिटर्न दाखिल किए गए. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के आंकड़ों के अनुसार 31 अगस्त को 49,29,121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया. जबकि पिछले साल आखिरी दिन कुल 34,95,093 लोगों ने रिटर्न भरा था.

CBDT के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस साल आखिरी दिन रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 41 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं इस बार आखिरी के 5 दिनों में 1,47,82,95 लोगों ने अपने आईटीआर दाखिल किए. जबकि पिछले साल आखिरी के 5 दिनों में 1,04,35,096 लोगों ने अपने आयकर रिटर्न दाखिल किए थे. इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस साल आखिरी के 5 दिनों में 42 फीसदी लोगों ने ज्यादा आईटीआर दाखिए किए, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement

download_090119092402.png

बोर्ड के मुताबिक 31 अगस्त को प्रति सेकेंड 196 आईटीआर भरे गए. इसी तरह व्यस्त समय में प्रति मिनट 7447 आईटीआर और एक प्रति घंटे तीन लाख 85 हजार 571 आईटीआर भरे गए. CBDT की मानें तो आखिरी दिन साइबर अटैक से करीब 2205 बार ई-फाइलिंग वेबसाइट को बाधित करने की नाकाम कोशिश की गई.

सीबीडीटी के अनुसार 2019-20 आकलन वर्ष के लिए 5 करोड़ 65 लाख आठ हजार 183 आईटीआर भरे गए हैं, जो 2018-19 आकलन वर्ष के लिए पिछले वर्ष भरे गए पांच करोड़ 42 लाख 21 हजार 378 आईटीआर की तुलना में चार फीसदी अधिक है. वहीं इस बार फॉर्म के जरिए 32 लाख 20 हजार 305 आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, जो कि पिछले साल 30 लाख पांच हजार 100 की तुलना में 7 फीसदी अधिक है.

Advertisement
Advertisement