scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 20.7 प्रतिशत बढ़कर 762 करोड़ रुपये पर

बिक्री में बढ़ोतरी, लागत कटौती व फॉरेक्स लाभ से देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 20.69 प्रतिशत बढ़कर 762.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी

बिक्री में बढ़ोतरी, लागत कटौती व फॉरेक्स लाभ से देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 20.69 प्रतिशत बढ़कर 762.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 631.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 10.78 प्रतिशत बढ़कर 11,073.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,995.12 करोड़ रुपये थी.

मारति सुजुकी इंडिया के मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने विश्लेषकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, ‘तिमाही की शुरुआत कमजोर उपभोक्ता धारणा के साथ हुई. ऊंची मुद्रास्फीति व अन्य आर्थिक कारकों से उपभोक्ता प्रभावित हुए. लेकिन चुनाव के बाद उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार हुआ है.’ उन्होंने कहा कि चुनाव बाद पहली बार के खरीदारों के बाजार में लौटने कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल अल्टो ने जून में 30,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया.

Advertisement

वहीं पहली बार वैगन आर ने 17,000 इकाई यूनिट आंकड़े को लांघा. पहली तिमाही में कंपनी ने 2,99,894 वाहन बेचे, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 12.6 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2,70,643 कारें रहीं, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3 फीसदी अधिक है. तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात 38.7 प्रतिशत बढ़कर 29,251 इकाई पर पहुंच गया.

कंपनी ने कहा है कि लागत में कटौती, स्थानीयकरण की पहल, बिक्री में बढ़ोतरी और अनुकूल विदेशी विनिमय दर की वजह से तिमाही के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा बढ़ा है. सेठ ने कहा कि पहली तिमाही में विदेशी विनियम दर में बदलाव से 150 करोड़ रुपये का लाभ हुआ. कंपनी को स्थानीयकरण कार्यक्रम से भी काफी लाभ हुआ. इससे कलपुर्जे का आयात कम हुआ है. उन्होंने बताया कि पहली तिमाही में आयातित माल का हिस्सा घटकर 16 प्रतिशत रह गया. 2010-11 से यह 25-26 फीसदी के बीच रहता था. मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प को रॉयल्टी भुगतान के बारे में उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में यह 689 करोड़ रुपये रहा.

तिमाही के दौरान कंपनी की निर्यात से आय 1,243 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 907 करोड़ रुपये थी. बिक्री के पूर्वानुमान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि की उम्मीद कर रही है, जबकि निर्यात स्थिर रहने की संभावना है. बंबई शेयर बाजार में मारुति का शेयर 1.07 प्रतिशत टूटकर 2,524.50 रुपये पर आ गया.

Advertisement
Advertisement