अगर आप कॉम्पैक्ट SUV कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है. दरअसल, दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की प्री-बुकिंग आज यानी 16 जुलाई से शुरू कर दी है. इस कार को सिर्फ 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है. किआ मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार की प्री-बुकिंग देश के 160 शहरों में शुरू की गईं 265 डीलरशिप्स में से कहीं भी की जा सकती है. भारत में यह कार अगस्त में लॉन्च होगी.
क्या है कीमत
भारत में Seltos के कीमत को लेकर अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन यह 11-17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस कार की ऑन रोड कीमत 12 लाख से 19 लाख के बीच हो सकती है. किआ मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनोहर भट्ट ने हाल ही में बताया था, '' Seltos को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और यह इस सेगमेंट की सबसे बेहतर कार होगी.''
It's there - witness the unviel of the most anticipated SUV of the year the #KiaSeltos in all its beauty and tell us what you think #KiaInIndia #SeltosWorldPremiere pic.twitter.com/9Q9ynyHmzC
— Kia Motors India (@KiaMotorsIN) June 20, 2019
फीचर्स के बारे में
किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos दो 2 ट्रिम लेवल्स में उपलब्ध होगी. यह एसयूवी GT लाइन और Tech (परिवार के लिए) लाइन में आएगी. इस कार की सबसे खास बात इंजन है. दरअसल, यह कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा. किआ इन सभी इंजन को BS-VI मानकों के साथ लॉन्च करेगी.
किआ Seltos के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स हैं. इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी हैं. वहीं कार में वायरलेस चार्जिंग, हेडअप डिस्पले और हाई-एंड Bose स्पीकर्स भी उपलब्ध होगा.