रिलायंस कैपिटल की इकाई रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट ने बुधवार को म्यूचुअल फंड के लिए एसएमएस के द्वारा सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) शुरू किया. देश में पहली बार किसी भी कम्पनी ने यह सेवा शुरू की है. इस सेवा के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने दर्ज मोबाइल नम्बर से एसएमएस करके म्यूचुअल फंड में एसआईपी के द्वारा निवेश कर सकता है.
रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का ने बताया, "एसएमएस के द्वारा एसआईपी रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट द्वारा दी जा रही नवीनतम सुविधा है. यह विशिष्ट सुविधा किफायती होने के साथ देश भर में फैले 90 करोड़ मोबआइ उपभोक्ताओं के लिए म्युचुअल फंड में निवेश करना आरामदायक बनाएगी.