फेस्टिव सीज़न चल रहा है और इस बार रियल एस्टेट डेवलपर्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स की झड़ी लगा दी है. इस सीज़न में, घर खरीदारों को ₹25 लाख तक की सीधी छूट, वाउचर, सोने के सिक्के, महंगे आईफ़ोन, व्हाइट गुड्स और यहां तक कि मॉड्यूलर किचन जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसे में यह समय घर खरीदारों के लिए सबसे अच्छा बताया जा रहा है, क्योंकि डेवलपर्स अपनी इन्वेंट्री खाली करने के लिए उत्सुक हैं, जिससे खरीदारों को मोलभाव करने और बेहतरीन डील पाने का मौका मिल रहा है.
बाज़ार के जानकारों का कहना है कि रियल एस्टेट की कीमतें बढ़ने और पैसे की क्रय शक्ति घटने के कारण घर की कुल लागत बढ़ गई है. ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डेवलपर्स को बड़ी छूट देनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें: एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मुंबई में खरीदे 2 आलीशान फ्लैट, कीमत 10.85 करोड़
इतना ही नहीं डेवलपर्स खरीदारों को लुभाने के लिए बड़े पैमाने पर ऑफ़र्स दे रहे हैं. इनमें ₹5-10 लाख के वाउचर, सोने के सिक्के, आईफोन, ₹500 प्रति वर्ग फुट तक की छूट और कुछ प्रोजेक्ट्स पर ₹25 लाख तक का डिस्काउंट शामिल है. इतना ही नहीं इस पैकेज में व्हाइट गुड्स, मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इसके अलावा गुरुग्राम और नोएडा जैसे इलाकों में डेवलपर्स 20 लाख तक की सीधी छूट दे रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, 2000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट पर ₹500 प्रति वर्ग फुट की कटौती से खरीदार को सीधे 10 लाख की राहत मिल सकती है.
मुफ़्त सामान और छूट सुनने में आकर्षक लगते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि खरीदारों को ऑफ़र के असली मूल्य का अंदाज़ा लगाना चाहिए. मसलन, एयर कंडीशनर, मॉड्यूलर किचन या फर्नीचर जैसी सुविधाएं अंततः खरीदार को लगानी ही पड़ती हैं. अगर इन्हें पैकेज में मुफ्त दिया जा रहा है तो यह वास्तविक बचत है.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय टूर और कार जैसे हाई-फाई गिफ्ट्स अब कम होते जा रहे हैं. ऐसे में डेवलपर्स का ध्यान अब ऐसी चीज़ों पर है जो खरीदार के खर्च को सचमुच कम करें, जैसे कि मुफ़्त पार्किंग, रजिस्ट्रेशन फीस में छूट या रखरखाव-मुक्त अवधि.
यह भी पढ़ें: 500 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट! इस प्रोजेक्ट में 100 करोड़ होगी फ्लैट की शुरुआती कीमत
विशेषज्ञों की मानें तो किसी भी ऑफ़र को स्वीकार करने से पहले खरीदारों को यह देखना चाहिए कि अपार्टमेंट की कीमत बिना ऑफ़र के कितनी है और मुफ्त दी जा रही चीज़ों की असल में उन्हें ज़रूरत है या नहीं. नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर कई डेवलपर्स भुगतान योजनाओं में भी लचीलापन दे रहे हैं, जैसे 30:40:30 या 25:25:25:25 मॉडल. इसके साथ ही सोने के सिक्के, iPhone 17 और ट्रांसफर चार्ज माफ जैसी स्कीमें भी जोड़ी जा रही हैं. यानी, अगर आप इस सीज़न घर खरीदने की सोच रहे हैं तो मोलभाव करने का यह सही समय है. लेकिन ऑफ़र की चमक-दमक से ज्यादा, असली बचत और दीर्घकालिक फ़ायदे पर ध्यान देना ही समझदारी होगी. सिर्फ लुभावने ऑफर के चक्कर में न आएं, आप जो भी प्रॉपर्टी लेने जा रहे हैं पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जरूर इक्टठा कर लें.