scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

रेलवे को 'यमराज' का सहारा! नियम तोड़ने वालों को ऐसे दी सीख

रेलवे को 'यमराज' का सहारा! नियम तोड़ने वालों को ऐसे दी सीख
  • 1/5
वैसे तो लोग 'यमराज' से दूर रहना चाहते हैं लेकिन भारतीय रेलवे की ओर से इसके जरिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्‍वीरें साझा की हैं.
रेलवे को 'यमराज' का सहारा! नियम तोड़ने वालों को ऐसे दी सीख
  • 2/5
इन तस्‍वीरों में यमराज का कैरेक्‍ट लोगों को रेलवे सुरक्षा की सीख दे रहा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये तस्‍वीरें मुंबई की हैं.
रेलवे को 'यमराज' का सहारा! नियम तोड़ने वालों को ऐसे दी सीख
  • 3/5
रेलवे ने इन तस्‍वीरों के साथ लिखा है-अनधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा हो सकता है. अगर आप अनधिकृत तरीके से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं. मुंबई में पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर  'यमराज'  के कैरेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
Advertisement
रेलवे को 'यमराज' का सहारा! नियम तोड़ने वालों को ऐसे दी सीख
  • 4/5
बता दें कि हाल ही में रेलवे ने ''गप्पू भैया'' नाम से एक कार्टून कैरेक्टर लॉन्च किया है. इस कैरेक्‍टर की एनिमेशन फिल्म बनाई गई है और इसे मिनिस्‍ट्री ऑफ रेलवे के सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
रेलवे को 'यमराज' का सहारा! नियम तोड़ने वालों को ऐसे दी सीख
  • 5/5
इस फिल्म के जरिए विभिन्न जोखिमों से लोगों को सचेत किया जाएगा. इसके साथ ही  ''गप्पू भैया'' की फिल्‍म सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर दिखाने का भी फैसला लिया गया है.
Advertisement
Advertisement