QR कोड वेरीफिकेशन:
ग्राहकों के हित के लिए इसमें एक और सुविधा जोड़ी गई है. इसके जरिये मर्चेंट की सत्यता भी परखी जा सकेगी. इसके लिए आप जैसे ही मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे, वैसे ही यह ये बता देगा कि संबंधित कारोबारी वेरीफाइड यूपीआई मर्चेंट है या नहीं.