राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो, इस खातिर केंद्र सरकार ने एक ऐप और टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह टोल फ्री नंबर न सिर्फ संकट की घड़ी में आपकी मदद करेगा, बल्कि इससे कई और फायदे भी आपको मिलेंगे.
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1033 टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसके जरिये आप न सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग की क्वालिटी को लेकर अपना फीडबैक दे सकते हैं. इसके अलावा हाइवे पर किसी भी तरह के गड्डे या परेशानी होने पर इसकी शिकायत भी की जा सकती है.
इस टोल फ्री नंबर पर आप न सिर्फ फीडबैक दे सकते हैं, बल्कि सड़क दुर्घटना
होने के दौरान इसकी सूचना भी दी जा सकती है. यह टोल फ्री नंबर
एंबुलेंस और टाउ अवे जैसी सेवाओं से जुड़ा हुआ है.
सुखद यात्रा ऐप:
टोल फ्री नंबर की तरह ही यह ऐप भी ये सभी काम आपके लिए करेगा. सड़क दुर्घटना होने के दौरान यह आपकी लोकेशन ट्रैक करने में भी मदद करता है. इसके अलावा यह कुछ और सेवाएं भी आपको देता है.
इससे आप न सिर्फ सरकार को फीडबैक दे सकते हैं. इसके जरिये आप अपने फास्ट टैग को भी रिचार्ज कर सकते हैं. यही नहीं, किसी हाइवे नेस्ट या फिर प्लाजा में कितना वेटिंग टाइम है, इसकी जानकारी यह रियल टाइम के आधार पर देगा.
अगर आप ज्यादातर हाइवे से सफर करते हैं, तो यह ऐप या फिर कम से कम यह टोल फ्री नंबर हमेशा अपने पास रखना काफी फायदेमंद होगा. कुछ अप्रिय घटना होने पर यह आपके काम आ सकता है.
सुखद यात्रा ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rsawh.nhia पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को एनएचएआई ने तैयार किया है.