50 और 200 रुपये का नोट जारी करने के बार भारतीय रिजर्व बैंक अब 10 रुपये का नया नोट लेकर आ रहा है. यह नोट मौजूदा नोट से जुदा होगा.
रिपेार्ट्स की मानें तो केंद्रीय बैंक ने 10 रुपये के 1 अरब नए नोट प्रिंट कर लिए हैं. अब जल्द ही ये बैंकों तक पहुंच सकते हैं. नेटवर्क18 की एक रिपोर्ट के मुताबिबक इसमें एक अहम बदलाव किया जाएगा.
10 रुपये का ये नया नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत छापा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा 10 रुपये के नोट और नये नोट में रंग का काफी ज्यादा फर्क होगा.
नये नोट का बेस चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा. बता दें कि इससे पहले 10 रुपये के नोट का डिजाइन 2005 में बदला गया था. उसके बाद अब इसमें बदलाव किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक नकली नोटों पर लगाम कसने और लेस-कैश इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने यह नया नोट लाने का फैसला लिया है.
बता दें कि 2016 में 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. उन्होंने इस दौरान बताया था कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए हैं.
तब से लेकर अब मोदी सरकार लगातार नकली नोटों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के बाद आरबीआई ने 2000 और 500 रुपये का नया नोट जारी किया था.
इसके अलावा उसने 50 और 200 रुपये का भी नया नोट जारी किया है. इन सबके बाद आरबीआई ने 10 रुपये के नोट को भी नये तेवर में लाने का फैसला किया है.
अब देखना ये होगा कि आपकी जेब तक ये 10 रुपये का नया नोट कब तक पहुंचता है. नया नोट आने के बाद 10 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वो भी स्वीकार्य रहेंगे.