scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

युवाओं को यहां मिलेंगे जॉब के मौके, कल लॉन्च होगा वेब पोर्टल

युवाओं को यहां मिलेंगे जॉब के मौके, कल लॉन्च होगा वेब पोर्टल
  • 1/6
रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं को मोदी सरकार कल यानी बुधवार को एक खास तोहफा देने वाली है. 27 जून को केंद्र सरकार एक जॉब पोर्टल लॉन्च करने वाली है.
युवाओं को यहां मिलेंगे जॉब के मौके, कल लॉन्च होगा वेब पोर्टल
  • 2/6
शुरुआती दौर में इस पोर्टल पर 4.40 लाख प्रश‍िक्ष‍ित युवाओं का डाटाबेस मौजूद होगा. इसके अलावा 2400 से ज्यादा रिक्रूटर्स भी इस पोर्टल पर मौजूद हैं. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) सचिव एके पांडा ने बताया कि इस पोर्टल पर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं और नौकरी देने वालों को जोड़ने का सिलसिला जारी रहेगा.
युवाओं को यहां मिलेंगे जॉब के मौके, कल लॉन्च होगा वेब पोर्टल
  • 3/6
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को इस पोर्टल के साथ ही सोलर चरखा मिशन को भी लॉन्च करेंगे. इसके तहत 550 करोड़ रुपये की सब्स‍िडी शुरुआती दो सालों में 50 क्लस्टरों को दी जाएगी.
Advertisement
युवाओं को यहां मिलेंगे जॉब के मौके, कल लॉन्च होगा वेब पोर्टल
  • 4/6
सरकार को उम्मीद है कि यह योजना देश में 1 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा करने में मदद करेगी. यह कार्यक्रम इंटरनेशनल एमएसएमई डे के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.
युवाओं को यहां मिलेंगे जॉब के मौके, कल लॉन्च होगा वेब पोर्टल
  • 5/6
पांडा ने बताया कि जो पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है. वह इस क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक युवाओं को क्षेत्र के कारोबारियों से मिलाने में मदद करेगा. इससे युवाओं के लिए नौकरी हासिल करना आसान होगा. वहीं, कंपनियों के लिए भी अपनी जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों की भर्ती करना सरल होगा.
युवाओं को यहां मिलेंगे जॉब के मौके, कल लॉन्च होगा वेब पोर्टल
  • 6/6
सोलर चरखा मिशन के जरिये सरकार 5 करोड़ महिलाओं को जोड़ने की भी तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि जिन 50 क्लस्टर के लिए 550 करोड़ रुपये अप्रूव किए गए हैं.  उनमें से हर क्लस्टर में 400 से 2 हजार कारीगर शामिल होंगे. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement