scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक

PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 1/9
11300 करोड़ रुपये के महाघोटाले से उभरने की कोश‍िश में जुटे पंजाब नेशनल बैंक को एक और झटका लगा है. एक रिपोर्ट में बैंक के 10 हजार डेबिट और क्रेडिट कार्ड का डाटा ऑनलाइन बेचे जाने की बात सामने आई है.   (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 2/9
एश‍िया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी एक वेबसाइट पर बिक रही थीं और यह खेल कम से कम तीन महीने तक चला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 3/9
हॉन्गकॉन्ग के प्रमुख अखबार एश‍िया टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीएनबी को इस डाटा चोरी की जानकारी बुधवार रात को दी गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह जानकारी डाटा सिक्योरिटी फर्म क्लाउडसेक इंफोर्मेशन सिक्योरिटी की तरफ से दी गई थी. यह फर्म डाटा ट्रांजैक्शन पर नजर रखती है.   (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 4/9
फर्म ने बताया कि जिन साइटों पर पीएनबी ग्राहकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड  डिटेल बेची जा रही थीं. ये साइटें डीप वेब में हैं. फर्म ने बताया कि ये साइटें गूगल और अन्य प्रमुख सर्च इंजन के इंडेक्स में शामिल नहीं हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 5/9
रिपोर्ट में फर्म के चीफ टेक्‍न‍िकल ऑफ‍िसर राहुल शशी के हवाले से बताया गया है कि ये साइटें ग्राहकों की इस संवेदनशील जानकारी को आसानी से बेच और खरीद रही थी. उन्होंने बताया कि यह काम गैर कानूनी तरीके से हो रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 6/9
शशी ने बताया कि हमारे क्रॉलर ऐसे डाटा का पता लगाते हैं और उन्हें मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर में भेजते हैं. इस जानकारी में अगर कुछ भी संद‍िग्ध नजर आता है, तो हम उसका पता लगाते हैं और अपने क्लाइंट को इसकी जानकारी देते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 7/9
पीएनबी के चीफ इंफोर्मेशन ऑफ‍िसर टीडी वीरवाणी ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बैंक लगातार इस मामले की जांच को लेकर सरकार के साथ बात कर रहा है. डाटा चोरी होने की जांच की जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 8/9
इन साइटों पर जो डाटा बिक्री के लिए मौजूद था. उसमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर का नाम, एक्सपायरी डेट, पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर और कार्ड वेरीफ‍िकेशन वैल्यू भी शामिल थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PNB के ग्राहकों को भी झटका,10 हजार डेबिट-क्रेडिट कार्ड डाटा लीक
  • 9/9
शशि ने बताया कि डाटा के दो सेट जारी किए गए थे. इसमें कुछ डाटा सीवीवी के साथ थे, तो कुछ बिना सीवीवी के. उन्होंने बताया कि डाटा पर जो अंतिम तारीख दर्ज है, वह 29 जनवरी, 2018 की है.  इस वजह से यह आशंका पैदा हो गई है कि इसमें मौजूदा ग्राहकों का डाटा भी मौजूद था.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement
Advertisement