scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा

सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
  • 1/7
बीते दिनों सरकार की कंपनी एनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने आम लोगों को सस्‍ता AC बेचने का ऐलान किया था. अब सरकारी कंपनी EESL ने एक और बड़ा तोहफा दिया है.
सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
  • 2/7
दरअसल, EESL बिजली की कम खपत वाले इंडक्शन चूल्हे के बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. इस बात की उम्‍मीद की जा रही है कि इंडक्शन चूल्हे की कीमत दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम होगी.
सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
  • 3/7
EESL के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने बताया, " अगले कुछ महीनों में हम इंडक्शन चूल्हा श्रेणी में कदम रखने वाले हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं."
Advertisement
सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
  • 4/7
बता दें कि EESL ने पिछले महीने से एसी की बिक्री शुरू की है. इस एसी का निर्माण वोल्टास ने किया है. यह सामान्य एसी की तुलना में 20-30 फीसदी कम बिजली खाता है. कंपनी अगले 6 महीने में उपभोक्ताओं के लिए 50,000 एसी उपलब्ध कराएगी.

सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
  • 5/7
यह  AC ''पहले आओ - पहले पाओ'' के आधार पर मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक अब तक 10 हजार से ज्‍यादा लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. अगर आप भी एसी खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल ''ईईएसएल मार्ट'' के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं.
सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
  • 6/7
इस स्पिलिट एसी की कीमत 41,300 रुपये है. इसमें जीएसटी और परिवहन लागत भी शामिल है. EESL की मानें तो इस एसी के जरिए लोगों को सालाना करीब 300 यूनिट बचाने में मदद करेगी. एसी की बिक्री की जिम्‍मेदारी वोल्‍टास को मिली है.
सस्‍ते AC के साथ अब चूल्‍हे बेचेगी मोदी सरकार, ऐसे मिलेगा आपको फायदा
  • 7/7
इस दौड़ में वोल्‍टास के अलावा दो अन्‍य कंपनियां शामिल थीं. जिसमें 41,300 रुपये की बोली के साथ वोल्टास सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही. इसके अलावा डाइकिन ने 46,000 रुपये की बोली लगाई थी.
Advertisement
Advertisement