scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

5 मिनट में मिल जाएंगे 60 हजार रुपये, Mobikwik का खास ऑफर

5 मिनट में मिल जाएंगे 60 हजार रुपये, Mobikwik का खास ऑफर
  • 1/6
आपको कैश की सख्त जरूरत है. मेडिकल इमरजेंसी आन पड़ी है या फिर आप अपने करीब‍ियों को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं. तो इन सभी परिस्थ‍ितियों से निपटने के लिए आप मोबाइल वॉलेट Mobikwik की मदद ले सकते हैं. मोबिक्व‍िक 5 मिनट से भी कम समय में आपको 60 हजार रुपये तक का लोन दे रहा है.
5 मिनट में मिल जाएंगे 60 हजार रुपये, Mobikwik का खास ऑफर
  • 2/6
इस लोन की खास‍ियत यह है कि इसमें कोई बाध्यता नहीं है. इसका मतलब यह है कि आप चाहें तो इस पैसे को वॉलेट में पड़े रहने दें. जब जरूरत हो, तब उतने पैसे निकालें या किसी को भेजें. इन पैसों को आप जैसे इस्तेमाल करना चाहें, वैसे कर सकते हैं.
5 मिनट में मिल जाएंगे 60 हजार रुपये, Mobikwik का खास ऑफर
  • 3/6
कैसे लें यह शॉर्ट टर्म लोन:
मोबिक्विक के मुताबिक यह लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल में मोब‍िक्व‍िक का ऐप हो. यहां आपको शॉर्ट टर्म लोन के लिए अप्लाई करना होगा.
Advertisement
5 मिनट में मिल जाएंगे 60 हजार रुपये, Mobikwik का खास ऑफर
  • 4/6
जैसे ही आप अप्लाई करेंगे. इसके बाद आपको कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी. यह काम करने के बाद 5 मिनट से भी कम समय में आपको अप्रूवल मिल जाएगा. इसके बाद पैसे आपके वॉलेट में आ जाएंगे.
5 मिनट में मिल जाएंगे 60 हजार रुपये, Mobikwik का खास ऑफर
  • 5/6
मोबिक्व‍िक के मुताबिक इस प्रक्र‍िया में आपको न के बराबर दस्तावेज देने होंगे. मोबिक्वक से ये लोन आप मेडिकल इमरजेंसी, ड्रीम ट्र‍िप या अन्य किसी काम की खातिर ले सकते हैं.
5 मिनट में मिल जाएंगे 60 हजार रुपये, Mobikwik का खास ऑफर
  • 6/6
लोन लेने के बाद आप उसे आसान किश्तों में वापस कर सकते हैं. मोबिक्व‍िक के इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने की खातिर आप इस मोबाइल वॉलेट की आध‍िकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं.
Advertisement
Advertisement