scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड

जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड
  • 1/7
अक्सर आप ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत में नकली करंसी आने की खबरें तो सुनी होंगी, लेकिन बांग्लादेश में भारतीय रुपये का इस्तेमाल मुद्रा के इतर भी हुआ है.
जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड
  • 2/7
दिसंबर 2009 में इस बात का खुलासा हुआ. इस दौरान न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर चलाई थी. आरबीआई ने भी इस पर मुहर लगाई थी.
जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड
  • 3/7
रेजर ब्लेड तैयार करने के बाद ये लोग 2 रुपये प्रति ब्लेड के हिसाब से बेचा करते थे. इस तरह इनका कारोबार फल-फूल रहा था. इसी दौरान आरबीआई ने कहा था कि यह काम काफी समय से चल रहा है.
Advertisement
जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड
  • 4/7
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया कि पहले इन सिक्कों को बांग्लादेश में सिक्के बनाने के लिए ही स्मगल किया जाता था. लेक‍ि‍न बाद में इन्होंने इससे रेजर ब्लेड बनाना शुरू कर दिया.
जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड
  • 5/7
पीटीआई की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मिंट किए जाने वाले 5 रुपये के सिक्के बांग्लादेश में पहुंचाए जाते थे. 5 रुपये के एक सिक्के से यहां 6 रेजर ब्लेड तैयार कर ली जाती थीं.
जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड
  • 6/7
इस घटना के बाद आरबीआई ने कहा था कि वह 5 रुपये का सिक्का तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मेटल को बदल देंगे. ताक‍ि इनकी तस्करी पर रोक लगाई जा सके.
जब हमारे 5 रुपये के एक सिक्के से बांग्लादेश में बनते थे 6 रेजर ब्लेड
  • 7/7
बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान से नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी किए जाने की खबरें आए दिन सुनाई पड़ती हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement