scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना

PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
  • 1/7
कर्ज में डूबे पाकिस्‍तान की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. पाकिस्‍तान में महंगाई रिकॉर्ड स्‍तर पर है तो वहीं निवेशकों की हालत पस्‍त है. इस बीच पाकिस्‍तान में सोने की कीमत ने भी देश की जनता को परेशान कर दिया है.  
PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
  • 2/7
दरअसल, पाकिस्‍तान में सोने की कीमत लगातर बढ़ रही है. आलम ये है कि प्रति 10 ग्राम सोने की कीमतें भारत के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी हैं. बीते गुरुवार को सोने के दाम में 1750 पाकिस्‍तानी रुपये की तेजी देखी गई.
PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
  • 3/7
भारत में जहां 10 ग्राम सोने की कीमत 37,900 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर था तो वहीं, पाकिस्तान में इसी समय सोने का भाव 72,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति दस ग्राम पर था. ऐसे में पाकिस्‍तान में सोने की कीमत भारत के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है. अगर तोले के हिसाब से बात करें तो सोने की कीमत 80 हजार के पार पहुंच गई है.
Advertisement
PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
  • 4/7
क्‍या है वजह
स्‍थानीय मीडिया की मानें तो पाकिस्तानी में रुपये की गिरावट के अलावा वैश्विक स्‍तर पर ट्रेड वॉर का असर पड़ा है. इसके साथ ही भारत के साथ कश्‍मीर मुद्दे को लेकर तनाव का नुकसान भी हुआ है.
PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
  • 5/7
बता दें कि भारत ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है. इसके बाद से ही पाकिस्‍तान ने बौखलाहट में भारत से कारोबारी रिश्‍ते तोड़ लिए हैं.
PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
  • 6/7
शेयर बाजार की भी हालत पतली
इस वजह से पाकिस्‍तान के शेयर बाजार की भी हालत खराब है और करीब 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट वहां देखने को मिली है.
PAK की बर्बादी की एक और कहानी, 70 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
  • 7/7
दो दिन में पाकिस्‍तानी शेयर बाजार के बेंचमार्क कराची स्‍टॉक एक्‍सचेंज (KSE100) में  करीब 1500 अंकों की गिरावट आई है. वहीं निवेशकों को 7400 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये का नुकसान हुआ है.
Advertisement
Advertisement