scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

10 रुपये सस्ती LPG गैस खरीदने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा

10 रुपये सस्ती LPG गैस खरीदने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा
  • 1/5
बीते दिनों महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को बड़ा झटका लगा. दरअसल, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपये महंगा हो गया है जबकि गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 42.50 रुपये का इजाफा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद लोगों की जेब ढीली हो गई है. हालांकि अब भी आम लोगों के पास LPG गैस बाजार कीमत से 10 रुपये सस्‍ती खरीदने का मौका है. तो आइए जानते हैं कि कैसे 10 रुपये सस्‍ती LPG गैस खरीदी जा सकती है.
10 रुपये सस्ती LPG गैस खरीदने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा
  • 2/5
दरअसल, इंडेन (Indane) ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान करने पर बड़ी छूट दी है. इसके तहत अगर ग्राहक Indane की वेबसाइट से  LPG गैस की बुकिंग करते हैं, तो उन्‍हें 10 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए इंडेन की वेबसाइट https://indane.co.in पर विजिट करना होगा. यहां से गैस सिलेंडर की बुकिंग के बाद पेमेंट के समय आपको 10 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट मिलेगी.
10 रुपये सस्ती LPG गैस खरीदने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा
  • 3/5
गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए इंडेन की वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन जरूरी है. इसके बाद ही आप वेबसाइट पर आगे के स्‍टेप फॉलो कर सकते हैं. इंडेन की वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में दिल्‍ली के बाजार में 14.2 किलो के बिना सब्‍सिडी वाली गैस की कीमत 701.72 रुपये है. जबकि सब्‍सिडी के बाद इस सिलेंडर की कीमत 205.89 रुपये है.
Advertisement
10 रुपये सस्ती LPG गैस खरीदने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा
  • 4/5
बता दें कि इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन ने हाल ही में ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर टैक्‍स प्रभाव की वजह से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

10 रुपये सस्ती LPG गैस खरीदने का मौका, आप भी उठा सकते हैं फायदा
  • 5/5
इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक मार्च से 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 495.61 रुपये हो गई है जबकि गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 701.50 रुपये का हो गया है.

Advertisement
Advertisement