scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान

जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 1/12
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को जन-धन अकांउट को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसमें इसका दायरा बढ़ाने और खाता धारकों को ज्यादा फायदा दिलाने को लेकर घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले जान लीजिए कि जन-धन खाता है क्या और इसके साथ मिलने वाले फायदे क्या हैं?
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 2/12
क्या है जन-धन खाता?
देश के हर नागरिक को बैंक‍िंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की गई है. इसका मकसद उन लोगों को बैंक‍िंग व्यवस्था में लाना है, जो अभी इससे बाहर हैं.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 3/12
कहां खोल सकते हैं जन-धन खाता?
जन-धन खाता आप किसी भी बैंक की शाखा में पहुंच कर खुलवा सकते हैं. इसके अलावा आपके पास बैंक‍ मित्रों के जरिये भी इस खाते को खुलवाने का विकल्प है. इसमें आपको किसी भी तरह का मिन‍िमम बैलेंस बनाए रखने की शर्त नहीं है.
Advertisement
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 4/12
क्या दस्तावेज चाहिए?
जन-धन खाता खुलवाने के लिए भी आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत नो योर कस्टमर की जरूरत पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं. अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अध‍िकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 5/12
कितना ब्याज मिलेगा?
योजना की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जितना एक बचत खाते पर आपको बैंक से ब्याज मिलता है. उतना ही इस खाते पर भी आपको मिलेगा. फिलहाल ज्यादातर बैंकों में यह ब्याज दर 4 फीसदी है.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 6/12
कितना ब्याज मिलेगा?
योजना की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जितना एक बचत खाते पर आपको बैंक से ब्याज मिलता है. उतना ही इस खाते पर भी आपको मिलेगा. फिलहाल ज्यादातर बैंकों में यह ब्याज दर 4 फीसदी है.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 7/12
ज्वाइंट अकांउट खोल सकते हैं?
हां. आप ज्वाइंट अकांउट खोल सकते हैं.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 8/12
ओवरड्राफ्ट की सुविधा क्या है?
जन-धन खाते के साथ आपको 5 हजार रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. यह तब ही आपको प्रदान होती है, जब आप 6 महीने तक अपने खाते का प्रबंधन बेहतर तरीके से करते हैं. इसके लिए आधार नंबर की भी जरूरत होगी. अगर आधार नंबर नहीं है, तो बैंक अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करेगा और उसके बाद ही आपको यह सुविधा देगा.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 9/12
ओवरड्राफ्ट पर कितना ब्याज लगेगा?
जन-धन खाते के तहत ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने पर आपको बेस रेट प्लस 2 फीसदी या फिर 12 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. इन दोनों में से जो भी कम होगा. मौजूदा समय में यह 12 फीसदी होगा.
Advertisement
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 10/12
एक्स‍िडेंटल इंश्योरेंस कवर क्या है?
इस खाते के साथ आपको 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसके लिए आपको किसी भी तरह का प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेश ऑफ इंडिया इसका भुगतान करेगा. मौजूदा समय में प्रति कार्ड 0.47 प्रीमियम है. ज्वाइंट अकाउंट होने की स्थ‍िति में भी 1 लाख रुपये का इश्ंयोरेंस भी दोनों को मिलेगा.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 11/12
अगर आप ने एक से ज्यादा जन-धन खाते खुलवाए हैं, तो प्रति परिवार एक ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगा.
जन-धन: 10 बातों में समझें इस खाते के साथ मिलने वाले फायदे-नुकसान
  • 12/12
खाता खुलवाने के लिए क्या फीस है?
जन-धन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है. आप किसी भी शाखा में जाकर यह खाता बिना किसी चार्ज के खुलवा सकते हैं. कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स यह खाता खुलवा सकता है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement