scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा

खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 1/10
अब तक आपने सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल सिर्फ जानकारी खोजने के लिए किया हो, लेकिन आप इसके साथ मिलकर एक्स्ट्रा कमाई भी कर सकते हैं.
खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 2/10
हम आपको तीन ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आप गूगल के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से समय भी नहीं निकालना है. जब भी खाली समय हो, आप इन कामों को कर सकते हैं.
खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 3/10
गूगल को दीजिए अपनी राय :
गूगल ने जुलाई महीने में भारत में 'गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड्स' लॉन्च किया है. इस पर आपको कुछ सर्वे के लिए अपनी राय देनी होती है और बदले में आपको प्रति सर्वे 10 रुपये मिलते हैं.
Advertisement
खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 4/10
ये है रिवॉर्ड  :
प्रति दिन अगर आप 10 सर्वे भी करते हैं, तो आप एक महीने में 300 रुपये तक कमा सकते हैं. आपके अकाउंट में क्रेडिट होने वाले इस पैसे से आप गूगल प्ले स्टोर पर गेम, म्यूजिक समेत कई चीजें खरीद सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 5/10
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे पैसे :
स्‍क्रीनवाइज मीडिया पैनल. गूगल के इस ऐप को आपको सिर्फ अपने फोन में रखना है. इस पर सिर्फ साइनअप करने के लिए आपको 300 रुपये मिलेंगे. हर महीने 10-10 रुपये बढ़ाए जाएंगे.

खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 6/10
करना होगा ये  :
दरअसल इस ऐप के जरिये गूगल ये ट्रैक करता है कि आप किन साइट्स पर जा रहे हैं और क्या सर्च कर रहे हैं. अगर आपको ये जानकारी साझा करने में दिक्कत नहीं है, तो ये ऐप आपको फायदा दिला सकता है.

खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 7/10
क्या है रिवॉर्ड  :
इस ऐप को यूज करके आपके अकाउंट में जो पैसे क्रेडिट होंगे. इन्हें गूगल आपको कैशमिंत्रा, शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल के कूपन के तौर पर देता है. जिनका इस्तेमाल आप शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं. 

खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 8/10
गूगल मैप्स पर फोटो करें अपलोड  :
गूगल मैप्स गाइड के जरिये आपको 'गूगल मैप्‍स’पर कुछ प्रश्नों का जवाब देना होता है. इसके अलावा दूसरों को गाइड करने के लिए आप मार्केट प्लेस के फोटो और रिव्यू भी अपलोड कर सकते हैं. दरअसल इससे गूगल मैप्स पर सर्च करने वाले दूसरे लोगों को मदद मिलती है.

खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 9/10
ये मिलेगा रिवॉर्ड :
नए उत्पाद को सार्वजनिक तौर लॉन्च करने से पहले आपको एक्सेस मिलेगी.  टॉप लॉकल गाइड्स को 'ओला सेलेक्‍ट एक्‍सेस' कूपन भी दिया जाता है. इसके जरिये आप ओला की प्राइम कार को कम किराये में बुक कर सकते हैं.

Advertisement
खाली समय में Google के लिए करें ये 3 काम, 1000 रुपये तक फायदा
  • 10/10
ये भी मिलेगा  :
इसके साथ ही आपको ओला एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस भी मिल सकता है. इसके लिए वैसे आपको 539 रुपये चुकाने पड़ते हैं.
Advertisement
Advertisement