अभी तक आप ने यूट्यूब के बारे में सुना होगा, जहां आप वीडियोज अपलोड करते हैं. कुछ शर्तें पूरी करने के बाद इन वीडियोज पर यूट्यूब आपको पैसे देता है. कुछ ऐसी ही सेवा सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने शुरू की है.
2/11
फेसबुक ने पिछले हफ्ते एड ब्रेक्स नाम के इस प्रोग्राम को 5 मार्केट के लिए लॉन्च किया है. अब फेसबुक भी आपके पेज पर अपलोड किए गए वीडियोज पर एड दिखाएगा और इसके बदले पैसे देगा. हालांकि इसका फायदा उठाने की खातिर आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी.
3/11
फेसबुक ने अपने एक आधिकारिक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है. इसमें कंपनी ने वे शर्तें भी बताई हैं. जिन्हें आपको पूरा करना होगा.
Advertisement
4/11
पहली शर्त: इस प्रोग्राम की पहली शर्त यह है कि इसका फायदा आप सिर्फ अपने फेसबुक पेज के जरिये उठा सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आप अपने फेसबुक आईडी के जरिये इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे.
5/11
दूसरी शर्त: आप अपने पेज पर जो भी वीडियोज डालें. वे वीडियोज 3 मिनट से छोटे नहीं होने चाहिए. अगर अवधि इससे छोटी होगी, तो वे वीडियोज इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल नहीं होंगे.
6/11
तीसरी शर्त: जब आप 3 मिनट या उससे ज्यादा अवधि के वीडियो डालते हैं, तो उन पर 30 हजार से ज्यादा 1 मिनट व्यूज होने चाहिए. इसके लिए दो महीने का समय तय किया गया है. इसका मतलब है कि हर वीडियो पर आपके एक व्यूवर की तरफ से कम से कम एक मिनट वॉचटाइम होना चाहिए.
7/11
चौथी शर्त: इस प्रोग्राम की चौथी शर्त फेसबुक फॉलोवर्स को लेकर है. फेसबुक के मुताबिक आपके पेज पर कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स होने चाहिए.
8/11
पांचवीं शर्त: सबसे आखिरी और अहम शर्त यह है कि इस प्रोग्राम का फायदा आपको तब ही मिलेगा, अगर यह आपके देश में लॉन्च हो चुका है.
9/11
क्या भारत है शामिल? फिलहाल इस कार्यक्रम को यूएस, यूके, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया है. सितंबर महीने में यह कुछ और देशों में शुरू किया जाएगा. इसके बाद इसे अन्य देशों और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं के लिए लॉन्च किया जाएगा.
Advertisement
10/11
आपके लिए इसमें क्या है? फेसबुक आने वाले दो से तीन महीनों के भीतर इसे भारत में भी लॉन्च कर सकता है. इसलिए फिलहाल आप अपने फेसबुक पेज को मजबूत बनाने पर फोकस कर सकते हैं. आप अपने फॉलोवर्स और वीडियोज के व्यूज बढ़ाना शुरू कर सकते हैं.
11/11
यूट्यूब के साथ ही अब आप एक क्रिएटर के तौर पर फेसबुक के इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि अपने वीडियोज को जितना ऑरीजनल रखेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा आपको यहां भी मिलेगा. (सभी फोटाे प्रतीकात्मक)