scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

6 साल का यह बच्चा खिलौने से खेलकर हर साल कमाता है करोड़ों

6 साल का यह बच्चा खिलौने से खेलकर हर साल कमाता है करोड़ों
  • 1/6
6 साल का एक बच्चा यूट्यूब का बड़ा स्टार है और उसके यूट्यूब पर 1.5 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. यह बच्चा दुनिया भर में यूट्यूब से 8वां सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर बन गया है.
6 साल का यह बच्चा खिलौने से खेलकर हर साल कमाता है करोड़ों
  • 2/6
इस बच्चे का नाम है रेयान और यह बच्चा यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करता है. रेयान यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं. आपको बता दें कि रेयान यूट्यूब से हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.
6 साल का यह बच्चा खिलौने से खेलकर हर साल कमाता है करोड़ों
  • 3/6
रेयान जल्द ही अपना खुद का एक खिलौनों का ब्रांड शुरू करने जा रहा है. इस ब्रांड का नाम 'रेयान्‍स वर्ल्‍ड' होगा. दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने इस सिलसिले में रेयान के साथ करार किया है.
Advertisement
6 साल का यह बच्चा खिलौने से खेलकर हर साल कमाता है करोड़ों
  • 4/6
इस करार के मुताबिक रेयान्‍स वर्ल्‍ड  के खिलौने वॉलमार्ट के अमेरिका स्थि‍त 2500 स्‍टोर्स पर बेचे जाएंगे. रेयान के खिलौनों की बिक्री इस साल अक्‍टूबर से शुरू होगी.
6 साल का यह बच्चा खिलौने से खेलकर हर साल कमाता है करोड़ों
  • 5/6
बता दें कि रेयान के यूट्यूब पर कुल 6 चैनल हैं. पिछले साल करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने इन चैनलों पर अपलोड हुए वीडियोज को देखा. रेयान के माता-पिता ने 3 साल की उम्र से ही यूट्यूब पर उसके वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए थे. इन वीडियो में रेयान हर खिलौने को देखकर और उसे इस्तेमाल कर अपना रिव्‍यू पेश करता है.
6 साल का यह बच्चा खिलौने से खेलकर हर साल कमाता है करोड़ों
  • 6/6
रेयान के र‍िव्यूज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. दुनियाभर के मां-बाप रेयान के सुझाव पर अपने बच्चों के लिए ख‍िलौने खरीदते हैं.  (सभी फोटो-रेयान रिव्यूज यूट्यूब चैनल)
Advertisement
Advertisement