बता दें कि रेयान के यूट्यूब पर कुल 6 चैनल हैं. पिछले साल करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने इन चैनलों पर अपलोड हुए वीडियोज को देखा. रेयान के माता-पिता ने 3 साल की उम्र से ही यूट्यूब पर उसके वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए थे. इन वीडियो में रेयान हर खिलौने को देखकर और उसे इस्तेमाल कर अपना रिव्यू पेश करता है.