scorecardresearch
 

क्या Waaree Energies का शेयर भी करेगा कमाल? सब्सिडियरी कंपनी ने 5 साल में दिया 66000% रिटर्न

Waaree Renewables एक एसएमई स्‍टॉक है, जो BSE प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍टेड है. इस शेयर ने पिछले पांच साल में निवेशकों को 66,000% का रिटर्न दे चुका है. वहीं पिछले एक साल के दौरान वारी रिन्‍यूवेबल्‍स के शेयर ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
Waaree Energies Share
Waaree Energies Share

Waaree Energies का IPO धमाल मचा सकता है. इस IPO को कुल 79 गुना सब्‍सक्राइब किया गया है, जबकि रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 11.27 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. 215.03 गुना QIB और  65.25 गुना एनआईआई कैटेगरी में बुकिंग हुई. इस आईपीओ के हाई प्रोफाइल होने का बड़ा कारण ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम है, जो लिस्टिंग पर लगभग 100 फीसदी का रिटर्न दिखा रहा है.

यह  IPO ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है, जो लिस्टिंग के दिन हर शेयर पर करीब 1500 रुपये कमाई का संकेत दे रहा है. जबकि लिस्टिंग अनुमान 2983 रुपये प्रति शेयर है, जो प्राइस बैंड की तुलना में करीब 100% अधिक है. इसका मतलब है कि इसके शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों के पैसे डबल कर सकता है. यह आईपीओ 28 अक्‍टूबर को शेयर बाजार में एंट्री ले रहा है. ऐसे में एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्‍या यह अपने सब्सिडियरी कंपनी Waaree Renewables Technologies की तरह ही तगड़ा मुनाफा कराएगी? 

5 साल में 66000 फीसदी का रिटर्न 
Waaree Renewables एक एसएमई स्‍टॉक है, जो BSE प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍टेड है. इस शेयर ने पिछले पांच साल में निवेशकों को 66,000% का रिटर्न दे चुका है. वहीं पिछले एक साल के दौरान वारी रिन्‍यूवेबल्‍स के शेयर ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये कंपनी सोलर ईपीसी सेक्‍टर की देखभाल करने वाली वारी रिन्यूएबल्स भारत के महत्वाकांक्षी अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों, खास तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है. 1999 में स्थापित यह कंपनी मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन पर फोकस है. Waaree Renewables के शेयर शुक्रवार को 2.50% टूटकर 1,490 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

क्‍या इसकी पैरेंट कंपनी Waaree Energies भी करेगा कमाल? 
Waaree Energies का आईपीओ आने के बाद से ही ये कंपनी खूब चर्चा में है. इसने सबसे ज्‍यादा आवेदन पाने का रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं ग्रे मार्केट में मिले संकेत के मुताबिक लिस्टिंग पर ये मल्‍टीबैगर रिटर्न दे सकता है. वहीं एक्‍सपर्ट्स इस IPO को लेकर लॉन्‍ग टर्म में भी बुलिश हैं, क्‍योंकि ये रिन्‍यूवेबल एनर्जी के मामले में ग्‍लोबल स्‍तर पर तेजी से उभर रहा है और एक लीड प्‍लेयर बना हुआ है. 

वारी एनर्जीज अपने सेक्‍टर में मार्केट लिडिंग प्‍लेयर है और इसकी फाइनेंशियल कंडीशन भी काफी स्‍ट्रांग है. ये कंपनी सोलर माड्यूल्‍स के मामले में भी भारत का सबसे बड़ा एक्‍सपोर्टर है. वहीं घरेलू स्‍तर पर इस कंपनी की 44% फीसदी एक्‍सपोर्ट के तौर पर हिस्‍सेदारी है. कंपनी के पास 13.3 gW का ऑर्डर है, जो वित्त वर्ष 2021 की तुलना में 6 गुना से ज्‍यादा है. IPO से आए फंड का ये कंपनी ओडिशा में 6gW स्‍थापित करने के लिए यूज किया जाएगा. यह FY27 तक 20.9 GW क्षमता बनाने में मदद करेगा. 

कंपनी का डेब्‍ट टू इक्विटी 0.08x है, जो इसी सेक्‍टर की अन्‍य कंपनियों विक्रम सोलर के 1.8 गुना, वेबसोल एनर्जी के 1.7 गुना और प्रीमियर एनर्जीज के 2.3 गुना से काफी कम है. कंपनी के तीन साल का रेवेन्‍यू CAGR 80 फीसदी है. व‍हीं EBITDA CAGR इसी समान अवधि में 154 प्रतिशत है. ऐसे में आगे भी इस कंपनी को लेकर ग्रोथ रह सकता है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement