scorecardresearch
 

Pakistan Stock Market: पाकिस्‍तान में क्‍या चल रहा है? शेयर बाजार में तूफानी तेजी... बना दिया रिकॉर्ड

पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,269.25 अंक पर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार की सुबह कराची 100 इंडेक्‍स 100,094.81 पर खुला और 940 अंक चढ़कर बंद हुआ. Karachi 100 (KSE) के 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर की बात करें तो यह 58,758.48 लेवल है.

Advertisement
X
पाकिस्‍तानी शेयर बाजार में तेजी
पाकिस्‍तानी शेयर बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पाकिस्‍तानी शेयर बाजार में धुंआधार तेजी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों की रैली की वजह से पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट (Pakistan Stock Market) ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्‍तान का शेयर बाजार पहली बार 1 लाख अंक के पार चला गया है. आज पाकिस्‍तनी स्‍टॉक मार्केट में 940.22 अंकों की तेजी आई है और यह 100,209.47 लेवल पर पहुंच चुका है. 

पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,269.25 अंक पर बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार की सुबह कराची 100 इंडेक्‍स 100,094.81 पर खुला और 940 अंक चढ़कर बंद हुआ. Karachi 100 (KSE) के 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर की बात करें तो यह 58,758.48 लेवल है. पिछले एक साल के दौरान पाकिस्‍तान का स्‍टॉक मार्केट 63.15% तक चढ़ा है. 

पाकिस्‍तान में ऐसा क्‍या हो रहा है? 
सोचिए एक ऐसा देश जो हर पांच साल में अपना कर्ज दोगुना कर लेता है, जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों का सामना करता है, कम विदेशी मुद्रा भंडार से जूझता है और बढ़ती मुद्रास्फीति के साथ-साथ स्थिर विकास को झेलता है. 1997 से 2022 के बीच, इसका कर्ज सालाना 14% बढ़ा, जबकि जीडीपी सिर्फ़ 3% की दर से बढ़ा. इन चुनौतियों के बावजूद, देश अचानक एक आश्चर्यजनक उछाल देख रहा है. फिर ऐसा पाकिस्तान में अभी क्या हो रहा है?

Advertisement

क्‍यों आई इतनी तेजी? 
पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में उछाल देखी जा रही है. 26 नवंबर को PSX 94,180 पॉइंट तक चला गया, लेकिन जैसे ही कल सुबह इमरान खान के प्रदर्शन खत्म हुआ, शेयर बाजार में तेजी आ गई. बुधवार को इसमें सबसे ज्‍यादा तेजी आई. पिछले 2 दिनों में करीब 6 हजार अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है. PSX के शेयर्स 16 महीने पहले 40 हजार पॉइंट्स के आसपास थे. लेकिन इस अवधि के दौरान इसमें 150 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है.  

25 साल में 100 गुना बढ़ा  PSX 
पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट पिछले 25 साल में 100 गुना से ज्‍यादा बढ़ा है. PSX टॉपलाइन सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद सोहेल ने कहा कि 90 के दशक के अंत में PSX 1,000 अंकों के आस-पास हुआ करता था. उन्‍होंने कहा कि अगले पांच साल में पाकिस्‍तान का शेयर बाजार 5 लाख के लेवल को टच कर सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement