scorecardresearch
 

बिना इंटरनेट, बिना किताब बच्चों की पढ़ाई, Anand Mahindra बोले -Bravo Janhvi!

आनंद महिंद्रा ने शनिवार को ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर जाहन्वी माहेश्वरी कनोड़िया (Janhvi Maheshwari Kanoria) की स्टोरी शेयर की है. जाहन्वी गरीब और वंचित तबकों के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के काम में लगी हैं.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा बोले Bravo Janhvi!
आनंद महिंद्रा बोले Bravo Janhvi!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन है जाहन्वी माहेश्वरी कनोड़िया?
  • शिक्षा के क्षेत्र में काम करती हैं जाहन्वी

आनंद महिंद्रा ट्विटर पर कभी फनी मीम शेयर करते हैं, तो कभी किसी बेहद टैलेंटेड व्यक्ति का वीडियो. लेकिन शनिवार को उन्होंने जाहन्वी माहेश्वरी कनोड़िया की स्टोरी शेयर की, जो दुनियाभर में उन बच्चों को शिक्षित करने के लिए काम करती हैं जिनके पास ना इंटरनेट है और ना ही किताबें...

आनंद महिंद्रा बोले Bravo Janhvi!

जाहन्वी के एक वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया कि जान्हवी को वह तब से जानते हैं जब वो एक छोटी बच्ची थी. अपने दोस्त की बेटी को दुनिया में परिवर्तन लाने वाले के तौर पर देखना एक खास अनुभव देता है. 

कौन है जाहन्वी माहेश्वरी कनोड़िया

जाहन्वी शिक्षा के क्षेत्र में काम करती हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वह कतर के Education Above All (EAA) फाउंडेशन में अभी इनोवेशन डायरेक्टर हैं. ये संगठन दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में उन बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है जिनके पास इंटरनेट और किताबों जैसे संसाधन तक नहीं है. इससे पहले वह कतर सरकार के शिक्षा मंत्रालय में भी काम कर चुकी हैं. YouTube पर उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं.

Advertisement

Janhvi ने इस वीडियो में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बच्चे पढ़ाई के दौरान हरी पत्तियों का इस्तेमाल कर रह हैं. बच्चे हरी पत्तियों के इस्तेलाम तरह-तरह की तस्वीरें बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान 10 लाख से ज्यादा बच्चों तक संपर्क किया गया है. 

बिना इंटरनेट, बिना किताब पढ़ाई

आनंद महिंद्रा ने जाहन्वी का जो वीडियो शेयर किया है. वह असल में Ted Talks का वीडियो है. इस वीडियो में जाहन्वी बता रही हैं कि कैसे उनके फाउंडेशन ने शिक्षा के मूल ढांचे में कुछ बदलाव करके दुनिया के उन  करोड़ों बच्चों के लिए शिक्षा को आसान बनाया है जो वंचित हैं और जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement