scorecardresearch
 

NSE में तकनीकी खराबी से उठे कई सवाल, कौन करेगा नुकसान की भरपाई? 

एनएसई ने यह संकेत दिया है कि यह टेलीकॉम लिंक में दिक्कत की वजह से हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता. यह एनएसई के अंदर की तकनीकी दिक्कत भी हो सकती है. 

Advertisement
X
एनएसई में तकनीकी समस्या से कारोबार ठप (फाइल फोटो)
एनएसई में तकनीकी समस्या से कारोबार ठप (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनएसई में आज बड़ा संकट
  • टेक्निकल गड़बड़ी से रुका कारोबार
  • करोड़ों निवेशकों में असमंजस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में तकनीकी खामी आने की वजह से सुबह 11.40 बजे के आसपास फ्यूचर एवं ऑप्शन और 11.43 बजे कैश मार्केट में कारोबार रोक दिया गया. 

एनएसई में दोपहर बाद 3.30 बजे तक ही कारोबार शुरू हो गया, जो कि वैसे बंद होने का समय होता है. तकनीकी समस्या की वजह से लोगों को सहूलियत देने के लिए आज कारोबार का समय बढ़ाकर 5 बजे तक कर दिया गया. 

टेक्निकल दिक्कतों के कारण यह फैसला लेना पड़ा. NSE पर पहले स्पॉट निफ्टी और बैंक निफ्टी का लाइव प्राइस अपडेट नहीं हो रहा था जिसकी वजह से ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया गया. 

क्या कहा एनएसई ने 

एनएसई ने यह संकेत दिया है कि यह टेलीकॉम लिंक में दिक्कत की वजह से हो सकता है, लेकिन अभी इसके बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता. यह एनएसई के अंदर की तकनीकी दिक्कत भी हो सकती है. 

NSE ने कहा, 'हम सिस्टम को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुबह 11.40 पर ट्रेडिंग रोक दी गई थी. जैसे ही तकनीकी गड़बड़ी दूर होती है हम दोबारा ट्रेडिंग शुरू करेंगे.' हालांकि बाद में भी कारोबार शुरु नहीं हो पाया. इस तकनीकी दिक्कत से कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. 

Advertisement

कई सवाल 

गौरतलब है कि एनएसई तकनीकी रूप से काफी एडवांस एक्सचेंज माना जाता है. इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. जैसे कारोबार रुकने से इंट्रा डे वाले ट्रेडर्स को हुए नुकसान की भरपाई कैसे होगी? आज हुए इंट्रा डे सौदों का क्या होगा? एनएसई की गलती या टेलीकॉम कंपनियों की?  कल क्या बाजार ज्यादा देर खुला रहेगा? 

जानकारों का कहना है कि सेबी की तरफ से ऐसी एक व्यवस्था बनानी होगी कि ऐसे हालात में निवेशकों को नुकसान न हो. यह भी सवाल खड़ा हुआ है कि एनएसई का डिजास्टर मैनेजेंट सिस्टम कितना मजबूत है. 

जानकारों का कहना है कि सेबी के नियम के मुताबिक इसके बारे में निवेशकों को स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए कि क्या गड़बड़ी है और आगे क्या कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा सेबी को ऐसे हादसों केमामले में निवेशकों को मुआवजे के बारे में भी कोई तंत्र बनाना होगा. 

सुबह हरे निशान में खुला था निफ्टी 

सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंक की तेजी के साथ 14,729 पर खुला और 10 बजे के बाद 115 अंकों की उछाल के साथ 14,822.25 तक पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में एनएसई में 931 शेयरों में तेजी और 272 शेयरों में गिरावट देखी गई.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement