नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर तकनीकी खराबी के चलते ट्रेडिंग को आज थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. ब्रोकिंग कंपनी Zerodha ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद तो जैसे Twitteratis ने memes की बाढ़ ला दी और #nseindia टॉप ट्रेंड करने लगा...
कैश और फ्यूचर मार्केट पर आई गड़बड़ी
NSE के कैश और फ्यूचर मार्केट पर तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद सुबह 11.40 पर एक्सचेंज पर ट्रेडिंग को रोक दिया गया.
Zerodha नाम की ब्रोकिंग कंपनी ने ट्ववीट कर बताया कि Nifty 50, Nifty Bank और अन्य सूचकांक पर लाइव टिक्स नहीं मिल रहे हैं. कंपनी NSE के साथ इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.
There is an issue with live ticks for NSE indices (Nifty 50, Nifty Bank and others) across brokers. We are in touch with NSE to have this fixed.
— Zerodha (@zerodhaonline) February 24, 2021
इस पर NSE India ने भी ट्वीट कर बताया, ‘हम सिस्टम को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। तकनीकी गड़बड़ी के कारण सुबह 11.40 पर ट्रेडिंग रोक दी गई थी। जैसे ही तकनीकी गड़बड़ी दूर होती है हम दोबारा ट्रेडिंग शुरू करेंगे।’
We are working on restoring the systems as soon as possible. In view of the above, all the segments have been closed at 11:40 and will be restored as soon as issue is resolved.
— NSEIndia (@NSEIndia) February 24, 2021
कैसे-कैसे Memes हुए शेयर
इस तकनीकी खराबी के बाद NSE India ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा.
ट्विटर यूजर स्वपनजा शर्मा ने हाल में बागपत की मारपीट की घटना की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि NSE India के ट्रेडर आज ऐसे दिख रहे हैं.
A look from all traders to #nseindia pic.twitter.com/snaAOv34pE
— Swapnja Sharmaa (@Swapnja_Sharmaa) February 24, 2021
वहीं साबिर सिविलियन नाम के ट्विटर यूजर ने amazon primevideo की पंचायत सीरीज की एक तस्वीर शेयर करते हुए ये लिखा.
#Nifty #nseindia
— sabircivilian (@sabircivilian) February 24, 2021
After Nifty crash
Me pic.twitter.com/VWf29MdQpS
अभिदेव ने शेयर दलाल हर्षद मेहता के जीवन पर बनी Scam 1992 सीरीज की एक तस्वीर को साझा किया.
Meanwhile : 🤣🤣🤣#nseindia pic.twitter.com/gr0APxybQC
— Abhi Dev (@abhinandan_dev) February 24, 2021
‘चुप चुप के’ फिल्म के राजपाल यादव के सीन को भी साझा किया गुलशन लासी ने और लिखा ‘भगवान क्या जुल्म है’
Intra day trader's now #nseindia pic.twitter.com/kLDvvYhSoK
— Gulshan Laassi (@gulshanlassi) February 24, 2021
फ्यूज कंडक्टर निकाले
एक ट्विटर यूजर ने तिरंगा फिल्म का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि NSE पर खराबी की वजह उसके फ्यूज कंडक्टर निकाल लिया जाना है.
Big players when caught up in huge losses #nseindia #nifty50 pic.twitter.com/VLfZPftQUP
— Niraj (@niraj32111) February 24, 2021
ये भी पढ़ें: