शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को अचानक तेजी देखने को मिल रही है. वैसे सुबह से ही लाल और हरे के बीच जंग जारी है. लेकिन दोपहर में बुल्श ने इंडेक्स पर कब्जा कर लिया है. दोपहर 2.15 बजे सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की तेजी दर्ज की गई, जबकि निफ्टी में 198 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग स्टॉक्स का है, HDFC बैंक के शेयर में करीब ढाई फीसदी बढ़ोतरी आई है, जबकि ICICI बैंक के शेयर में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कामकाज कर रहे हैं.
गिरावट के साथ खुले थे सेंसेक्स-निफ्टी
इससे पहले शेयर बाजार ओपन होने पर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर ओपन हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 240 अंक फिसलकर 78,542 के स्तर पर खुला था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी (Nifty-50) ने भी बेहद खराब शुरुआत की. इस इंडेक्स ने अपनी पिछली क्लोजिंग 23,995.35 की तुलना में 78 अंक फिसलकर 23,916 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को दिनभर गिरावट के बीच सेंसेक्स 1400 अंक तक, जबकि निफ्टी 450 अंकों तक फिसल गया था.
खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.20 बजे पर बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 646.20 अंक की तेजी के साथ 79,428.44 के स्तर को छू लिया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 198.50 अंक चढ़कर 24,190.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
1160 शेयर शुरुआती कारोबार में ही चढ़े
शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार ओपन होने के साथ ही 1183 शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. इसके अलावा 1160 शेयर ऐसे थे, जो ग्रीन जोन में ओपन हुए, जबकि 126 शेयरों की स्थिति में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला. निफ्टी पर Hindalco, JSW Steel, Tata Steel, Nestle, HCL Tech के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे, तो वहीं Coal India, Reliance, Trent, Titan Company और Bharat Electronics के शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया.
इन शेयरों ने बाजार को दी रफ्तार
शेयर बाजार में अचानक आई इस तेजी के कारणों की बात करें, तो HDFC Bank समेत कई दिग्गज बैंकिंग और स्टील कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सपोर्ट मिला है. खबर लिखे जाने तक JSW Steel Share 4% चढ़कर 988.55 रुपये पर, Tata Steel Share 3.10% की तेजी के साथ 151.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
बैंकिंग स्टॉक्स की बात करें, तो HDFC Bank जहां 3 फीसदी तक चढ़कर 1760 रुपये पर पहुंच गया. तो वहीं Axis Bank Share 2.75% की बढ़त के साथ 1171.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अन्य बैंकिंग शेयरों में IndusInd Bank Share 2.31% चढ़कर 1088.10 रुपये पर, Bajaj Finance Share 2.27% की उछाल के साथ 7000 रुपये पर, SBI Share 2.34% चढ़कर 849.30 रुपये पर, Kotak Bank Share 1.14% की तेजी के साथ 1748 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)