शेयर बाजार में एक कंपनी की शानदार लिस्टिंग हुई है. रामदेवबाबा सॉल्वेंट ने पहले दिन ही दमदार कमाई कराई है. 85 रुपये प्राइस बैंड पर इसके शेयर 112 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. रामदेवबाबा सॉल्वेंट (Ramdevbaba Solvent) कंपनी के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों को 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया.
Ramdevbaba Solvent कंपनी को निवेशकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. निवेशकों ने इसे 126.21 गुना सब्सक्राइब किया था, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स ने करीब 80 गुना, QIB ने 66 गुना और NII ने 314 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं लिस्टिंग से पहले इस कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में सिर्फ 9 रुपये का प्रॉफिट दिखा रहे थे, लेकिन 31.76% उछाल के साथ लिस्ट हुए हैं.
18 अप्रैल तक था सब्सक्राइब करने का मौका
एनएसई पर एंट्री करने वाले इस कंपनी का प्राइस बैंड 85 रुपये प्रति शेयर था. Ramdevbaba Solvent IPO 15 अप्रैल 2024 को सदस्यता के लिए खुला था और 18 अप्रैल को पूरी तरह सब्सक्राइब होकर बंद हुआ. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 19 अप्रैल 2024 को किया गया, जबकि 23 अप्रैल यानी आज इसके शेयर लिस्ट हुए हैं.
कितना करना था निवेश
रामदेवबाबा सॉल्वेंट आईपीओ में 59.14 लाख शेयर जारी हुए थे, जिसकी वैल्यू 50.27 करोड़ रुपये थी. कंपनी के एक लॉट में कुल 1600 शेयर थे. रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट खरीदने की अनुमति थी, जिसके लिए ₹136,000 की आवश्यकता होती. वहीं HNI दो लॉट ₹272,000 में खरीद सकते थे.
पहले दिन ही निवेशक मालामाल!
अगर किसी रिटेल इन्वेस्टर्स को इसके एक लॉट एलॉट हुए होंगे तो लिस्टिंग के बाद उसे जबरदस्त मुनाफा हुआ होगा. मान लीजिए किसी को ₹136,000 के 1600 शेयर एलॉट हुए. वहीं आज इसकी लिस्टिंग 31.76% पर हुई. ऐसे में उसकी निवेश की गई कुल रकम 1,79,193 रुपये हो चुकी होगी, जिसमें कुल मुनाफा 43,193 रुपये होगा.
बता दें रामदेवबाबा सॉल्वेंट कंपनी राइस ब्रांन ऑयल मैन्यूफैक्चर कंपनी है, जो कई बड़े एफएमसीजी कंपनियों की बिजनेस पार्टनर भी है. कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी. इस कंपनी का योग गुरु कहे जाने वाले बाबारामदेव से कोई संबंध नहीं है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)