शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश को भले ही जोखिम भरा माना जाता हो, लेकिन यहां कई ऐसे स्टॉक्स मौजूद हैं जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाले साबित हुए हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो मामूली निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को भी इन शेयरों ने मालामाल कर दिया है. एक ओर जहां कई शेयरों ने लॉन्गटर्म में ताबड़तोड़ रिटर्न (Mutibagger Return) दिया, तो वहीं कुछ स्टॉक्स ने तो महज कुछ ही साल में इन्वेस्टर्स के निवेश को कई गुना बढ़ा दिया. ऐसा ही एक शेयर ही अश्नीशा इंडस्ट्रीज (Ashnisha Industries) का, जो तीन साल पहले महज 30 पैसे का था और अब 20 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.
किस सेक्टर में काम करती है कंपनी?
अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली Ashnisha Industries यह एक स्टील कंपनी है. इस कंपनी को पहले Ashnisha Alloys Limited के नाम से जाना जाता था. इसने कम समय में ही अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है. तीन साल पहले यानी 30 सितंबर 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 30 पैसे थी और मंगलवार को सुबह 9.15 बजे पर शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही ये 19.35 रुपये पर ओपन हुआ था. यानी इस हिसाब से देखें को आश्नीशा इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने इन तीन सालों में ही अपने निवेशकों को करीब 6,400 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
तीन साल में रिटर्न का कैलकुलेशन
अश्नीशा इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Ashnisha Industries MCap) 183 करोड़ रुपये है. वहीं इस कंपनी के निवेशकों को इन तीन सालों में हुए फायदे के हिसाब-किताब को देखें तो 30 सितंबर 2020 को अगर किसी निवेशक ने 30 पैसे के भाव से कंपनी के शेयर खरीदकर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा. तो फिर अब तक उसके द्वारा निवेश की गई रकम बढ़कर 64 लााख रुपये हो गई होगी. वहीं अगर किसी ने 2 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट से शेयर खरीदे होंगे, तो वे करोड़पति बन गए होंगे.
साल-दर-साल कराई निवेशकों को कमाई
कंपनी की ओर से की जा रही नई डील्स का असर इसके शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है और इसका सीधा फायदा इन्वेस्टर्स को मिल रहा है. कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इस स्टॉक ने जहां तीन सालों में कमाल करते हुए 6,400 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते पांच सालों में भी कंपनी के निवेशकों ने खूब फायदा कमाया है और 1,563.64 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है. बीते एक साल की बात करें तो अश्नीशा इंडस्ट्रीज के शेयर ने 614.84 फीसदी का रिटर्न दिया है और बीते छह महीने में शेयर की कीमत में 25 फीसदी का उछाल आया है.
30 पैसे से कैसे पहुंचा 20 रुपये के पार
अब अगर बीते तीन साल में कंपनी के स्टॉक की चाल को देखें तो 30 सितंबर 2020 को ये 30 पैसे का था, लेकिन एक साल बाद ये 24 सितंबर 2021 को धीमी रफ्तार के साथ महज 71 पैसे के स्तर पर पहुंचा था. वहीं अगले एक साल में यानी 30 सितंबर 2022 को इसकी कीमत 3.09 रुपये के लेवल पर पहुंच गई. इसके बाद तो Ashnisha Industries Share रॉकेट की रफ्तार से भागे और जून 2023 में इसने अपने 52 वीक का हाई लेवल 25.72 रुपये का स्तर छू लिया. इसके बाद से ये 20 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)