साल 2024 आईपीओ मार्केट में निवेश करने वालों के लिए शानदार साबित हुआ है. एक के बाद एक कई कंपनियों के इश्यू लॉन्च हो चुके हैं, जिनमें से कई ने पैसे लगाने वालों को मोटी कमाई कराई है. अब साल के आखिरी महीने में भी IPO Market में बहार देखने को मिल रही है. इस बीच एक आईपीओ ग्रे-मार्केट में गदर मचा रहा है और इसका GMP 405 रुपये तक हो गया है, लेकिन इस इश्यू में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है. हम बात कर रहे हैं इन्वेंचर्स नॉलेज सॉल्यूशंस के आईपीओ (Inventurus Knowledge Solutions IPO) की, आइए जानते हैं कैसे आप इन कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदार बन सकते हैं.
2497Cr के आईपीओ में आजभर निवेश
मैनबोर्ड कैटेगरी के इन्वेंचर्स नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ (Inventurus Knowledge Solutions IPO) 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और आज 16 दिसंबर को क्लोज होने वाला है. मतलब निवेशक आजभर इसमें पैसा लगा सकते हैं. इश्यू के तहत कंपनी की ओर से 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,87,95,510 शेयर जारी किए गए हैं और इनकी कुल वैल्यू 2,497.92 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. बता दें कि ये इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है.
इतना है शेयरों का प्राइस बैंड
आईपीओ के तहत इन्वेंचर्स नॉलेज सॉल्यूशंस ने प्राइस बैंड 1265 रुपये से 1329 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सोमवार को क्लोजिंग के बाद इसके शेयरों का अलॉटमेंट 17 दिसंबर को होगा और निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 18 दिसंबर को क्रेडिट किए जाएंगे. बात करें इस आईपीओ के शेयर मार्केट (Stock Market Debut) की तो, कंपनी ने इसके लिए संभावित तारीख 19 दिसंबर तय की है. इसके शेयर बीएसई और एनएसई (BSE-NSE) पर होगी. ये इश्यू आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले 11 दिसंबर को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खुला था और 1,120.18 करोड़ रुपये जुटाए थे.
14000 रुपये लगाकर बनें पार्टनर
Inventurus Knowledge Solutions के आईपीओ के तहत 11 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो किसी भी निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी होगी और इसके लिए कम से कम 14,619 रुपये का निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉट या 143 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है. अगर आप एक लॉट के लिए भी बोली लगाते हैं और आपका आईपीओ निकलता है, तो फिर लिस्टिंग और इसके बाद होने वाले कंपनी के मुनाफे में आपकी हिस्सेदारी भी पक्की हो जाएगी.
लिस्टिंग से पहले ही ग्रे-मार्केट में धमाल
अब बात कर लेते हैं ग्रे-मार्केट में इस आईपीओ की परफॉर्मेंस के बारे में, तो बता दें कि इन्वेंचर्स नॉलेज का इश्यू Grey Market में सोमवार को सुबह 405 रुपये के जोरदार प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहा था. इस हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग अनुमानित 1734 रुपये पर हो सकती है, जो इसके अपर प्राइस बैंड से 30.47 फीसदी तक ज्यादा है. यानी लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को जबर्दस्त मुनाफा हो सकता है.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)