बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार (Stock Market) में तूफानी तेजी के बीच सरकारी कंपनियों के शेयरों (PSU Share) में खासा उछाल देखने को मिला है. इसमें हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई रिन्यूएबल सेक्टर से जुड़ी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA का शेयर भी शामिल है. लिस्टिंग के बाद से ये अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहे थे, लेकिन शुक्रवार को इसमें तेजी पर ब्रेक के साथ ही लोअर सर्किट भी लग गया.
लगातार तेजी के बाद लगा लोअर सर्किट
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को IREDA Share में पैसे लगाने वाले निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी का स्टॉक बाजार की शुरुआत के साथ 120.40 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और दिन के कारोबार के दौरान 121 रुपये तक पहुंचा था. लेकिन, Share Market में तेजी के बावजूद इरेडा के शेयर ने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया और लाल निशान पर कारोबार करता रहा. दोपहर 12 बजे के करीब इसमें लोअर सर्किट लग गया. कारोबार के अंत में 29040 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली कंपनी का शेयर 9.98 फीसदी की गिरावट के साथ 108.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
शेयर में 29 नवंबर से जारी थी तूफानी तेजी
सरकारी एनबीएफसी कंपनी के आईपीओ के क्लोज होने के बाद इसके शेयरों (IREDA Share) की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग बीते 29 नवंबर 2023 को हुई थी. इरेडा स्टॉक का इश्यू प्राइस 32 रुपये था और कंपनी के शेयर 50 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए थे. यहीं नहीं इस शेयर में लिस्टिंग डे पर ही अपर सर्किट लग गया था और 60 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. लिस्टिंग के बाद से इसमें तेजी का सिलसिला जारी था और बीचे कुछ दिनों से तो हर रोज इसमें अपर सर्किट लग रहा था.
8 दिसंबर के बाद से रॉकेट बने शेयर
दिसंबर महीने की शुरुआत से अब तक IREDA Share करीब 73 फीसदी उछल चुका है. वहीं बीते छह दिनों में इस शेयर की कीमत में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. बीते 8 दिसंबर को इरेडा के एक शेयर की कीमत 70.85 रुपये के लेवल पर पहुंची थी, जो बीते कारोबारी दिन गुरुवार को करीब 120 रुपये के आस-पास पहुंच गई थी. इस अवधि में 11 ट्रेडिंग सेशन में ही कंपनी द्वारा दिया गया रिटर्न 200 फीसदी से ज्यादा का रहा है.
दोगुने से ज्यादा बढ़ गई स्टॉक की कीमत
गौरतलब है कि IREDA ने बीते 21 नवंबर को अपना आईपीओ लॉन्च किया था और इसमें निवेशकों ने 23 नवंबर तक पैसे लगाए थे. इस सरकारी कंपनी के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और कंपनी ने अपने इश्यू के जरिए तय प्राइस बैंड पर मार्खेट से 2150.21 करोड़ रुपये जुटाये थे. इसके बाद कंपनी के शेयरों की जोरदार लिस्टिंग 29 नवंबर को हुई थी. 50 रुपये पर लिस्ट हुए इरेडा के शेयर की कीमत शुक्रवार को आई गिरावट के बावजूद दोगुनी से ज्यागा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)