scorecardresearch
 

बैकफुट पर ट्रंप! पहले टैरिफ की धमकी... अब समझौते की बात, क्या भारत से भी होगी डील?

चीन ने ट्रंप की ओर से बार-बार टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका को खुले तौर पर कह दिया है कि अगर युद्ध करना चाहते हैं तो कर लीजिए, हम तैयार हैं. वहीं कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिकी वस्‍तुओं पर टैरिफ लगाने को कहा है. इन सभी बातों के मद्देनजर समझौते के संकेत मिलना यह बताता है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को आई तेजी का बड़ा कारण टैरिफ (US Tariff) को लेकर अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच समझौता होने का संकेत रहा है. CNN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक ने संकेत दिया है कि ट्रंप सरकार कुछ टैरिफ में राहत दे सकती है. खासतौर पर कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैक्‍स में राहत मिल सकती है. 

ऐसे में माना जा रहा है कि डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ को कम कर सकते हैं या फिर कुछ प्रोडक्‍ट्स, जो मैक्सिको और कनाडा से मंगाए जाते हैं, उन्‍हें टैरिफ के दायरे से बाहर किया जा सकता है. दूसरी तरफ, भारत पर भी टैरिफ लगाने के प्‍लान पर फिर से विचार किया जा सकता है, क्‍योंकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका में ही हैं और अमेरिका से टैरिफ को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप फिर से विचार कर सकते हैं. 

वहीं चीन ने ट्रंप की ओर से बार-बार टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका को खुले तौर पर कह दिया है कि अगर युद्ध करना चाहते हैं तो कर लीजिए, हम तैयार हैं. वहीं कनाडा और मैक्सिको ने भी अमेरिकी वस्‍तुओं पर टैरिफ लगाने को कहा है. इन सभी बातों के मद्देनजर समझौते के संकेत मिलना यह बताता है कि ट्रंप टैरिफ को लेकर अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अमेरिका से अब नहीं डर रहे देश!  
अमेरिका भले ही सुपरपॉवर हो, लेकिन अभी की स्थिति देख नहीं लग रहा कि कोई देश अमेरिका से डरा हुआ है. ट्रंप के आने के बाद कई देशों पर टैरिफ का ऐलान किया गया है, जिसपर पलटवार करते हुए बाकी देशों ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाया या टैक्‍स लगाने का ऐलान किया. 

इसका सबसे बड़ा उदाहरण कनाडा है. ट्रंप ने ऊर्जा आयात को छोड़कर कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की, पलटवार करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी आयात पर टैरिफ लगा दिया. कनाडा ने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज लगा दिया है. 

जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला. ट्रूडो ने ट्रंप के ऊपर कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर (Premier of Ontario) डग फोर्ड ने अमेरिका को बत्ती गुल की धमकी दी है. कनाडा के ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के तीन राज्यों मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों में ओंटारियो से बिजली की सप्लाई की जाती है.

इसी तरह मैक्सिको ने भी अमेरिकी प्रोडक्‍ट्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. वहीं चीन की बात करें तो चीन युद्ध तक की इच्‍छा जाहिर कर दी है. चीन ने अमेरिका पर उतना ही टैरिफ लगाया है, जितना की अमेरिका ने चीन के प्रोडक्‍ट्स पर लगा चुका है. 

Advertisement

ट्रंप का दांव पड़ रहा उल्‍टा 

  • बीते कुछ समय से अमेरिकी डॉलर में लगातार तेजी का सिलसिला जारी था, लेकिन ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अब US Dollar में भी गिरावट देखने को मिलने लगी है. बीते कारोबारी दिन 5 मार्च को दुनिया की छह बड़ी करेंसियों के मुकाबले डॉलर वैल्यू मापने वाला Dollar Index गिरकर 105.7 पर आ गया.
  • एक ओर China, Mexico, Canada समेत भारत और अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप इसे घरेलू प्रोडक्शन में इजाफा करने वाला और रोजगार को बढ़ावा देने वाला फैसला बता रहे हैं. दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में गिरावट आ रही है. 
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड का भाव  (Brent Crude Price) गिरकर 70.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, तो वहीं WTI Crude 67.74 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. ट्रंप के टैरिफ से लगातार क्रूड ऑयल में गिरावट आ रही है. 
  • ट्रंप की ओर से टैरिफ का ऐलान का विरोध अमेरिका में होने लगा है. कई लोगों का कहना है कि टैरिफ लगाना युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने जैसा है. अमेरिका के अरबपति वॉरेन बफे ने भी टैरिफ लगाना 'एक्‍ट ऑफ वॉर' है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अमेरिका और ट्रंप क्‍या कदम उठाते हैं? 
     
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement