संसद में आज पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा सेक्टर में सुधार के लिए कई सारी घोषणाएं की. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए 15000 स्कूलों का स्तर सुधारा जायेगा ताकि सभी उनमें शिक्षा नीतियों के सभी अंगों को शामिल किया जा सके. एनजीओ के साथ सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाई जाएगी और लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा भी की गयी है.
In the Union Budget presented in Parliament today, Finance Minister Nirmala Sitharaman made many announcements for improvement in the education sector. A new central university has been announced in Leh.