scorecardresearch
 

'ये बजट मिडिल क्लास की जेब भारी करेगा, आत्मनिर्भर भारत अभियान को तेजी देगा', PM मोदी ने जमकर की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आम तौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा. लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उलटा है. ये बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और बचत कैसे होगी, विकास के भागीदारी कैसे बनेंगे... इस पर बहुत मजबूत नींव रखता है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

देश का आम बजट आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आम आदमी का बजट बताया है. पीएम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भी तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा, ये बजट मिडिल क्लास की जेब भारी करेगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को तेजी देगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. ये 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं. ये विकसित भारत ​के मिशन को ड्राइव करने वाला है, ये बजट Force Multiplier है. यह हम लोगों के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने युवाओं के लिए कई सेक्टर खोले हैं. विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक चलाने जा रहे हैं. यह बजट शक्ति बढ़ाने वाला है. यह बजट बचत, निवेश, उपभोग और विकास को बढ़ाएगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं जन-केंद्रित बजट लाने के लिए निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उससे बिलकुल उल्टा है. ये बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे... ये बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, सुधारों के लिहाज से इस बजट में कई अहम कदम उठाए गए हैं. परमाणु ऊर्जा में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है. इससे देश के विकास में सिविल न्यूक्लियर एनर्जी का बड़ा योगदान सुनिश्चित होगा.

PM मोदी का कहना था कि ये बजट देश के विकास में योगदान सुनिश्चित करेगा. बजट में रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता दी गई है. आत्म निर्भर अभियान का गति मिलेगी. देश में टूरिज्म के लिए बहुत संभावनाएं हैं. आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है. इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं. इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा, बुनियादी ढांचे का दर्जा मिलने से देश में बड़े जहाजों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. इसके अतिरिक्त यह आत्मनिर्भर पहलों को गति देगा. जहाज निर्माण एक ऐसा क्षेत्र है जो रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है. इसके अलावा, देश में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं.

बताते चलें कि साल 2025-2026 के आम बजट में मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी सौगात दी है. वित्त मंत्री ने कहा- 12 लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि सभी टैक्सपेयर्स को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है. बजट में बिहार के लिए भी घोषणाएं की गई हैं, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 

Advertisement

अगले हफ्ते आएगा नया आयकर विधेयक

निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट था. उन्होंने 74 मिनट तक भाषण दिया, जो उनका अब तक का दूसरा सबसे छोटा बजट भाषण है. निर्मला सीतारमण ने कहा, अगले हफ्ते नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा. यह विधेयक टैक्सपेयर्स की सुविधा बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा. आयकर के मामले में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि पहले विश्वास करें, फिर छानबीन करें.

किसानों के लिए भी सौगात

बजट में 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी छूट देने का ऐलान किया गया है. निर्यात बढ़ाने के लिए भी बजट में हैंडीक्राफ्ट निर्यात उत्पादों की समय-सीमा को छह महीने से बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है. देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी.इसका 100 जिलों को फायदा होगा. बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement