scorecardresearch
 

Bihar: 'तेजस्वी भैया बनें मुख्यमंत्री'... बेटे ईराज के लिए किन्नरों ने बरसाया प्यार और आशीर्वाद

पटना में लालू प्रसाद यादव के आवास पर तेजस्वी यादव के बेटे ईराज को किन्नरों ने आशीर्वाद दिया. किन्नरों ने बच्चे को गोद में उठाकर खूब स्नेह और दुआएं दीं. साथ ही कहा, 'तेजस्वी भैया बनें बिहार के मुख्यमंत्री'. किन्नर समाज ने लालू परिवार के सम्मान और परंपरा निभाने के लिए आभार जताया और ईराज को प्यारा बच्चा बताया.

Advertisement
X
डांस करते किन्नर.
डांस करते किन्नर.

पटना में लालू प्रसाद यादव के आवास पर शुक्रवार को भावनाओं और आशीर्वाद का अनोखा दृश्य देखने को मिला. यहां किन्नर समाज की एक बड़ी टोली तेजस्वी यादव के नवजात बेटे ईराज यादव को आशीर्वाद देने पहुंची.

दरअसल, तेजस्वी यादव के दूसरे संतान ईराज के घर आने की खुशी में लालू परिवार ने सादगी से समारोह रखा, जिसमें परंपरा के अनुसार किन्नरों को आमंत्रित किया गया. जैसे ही किन्नरों की टोली आवास पहुंची, उन्होंने उत्साह के साथ शंख, थाली और ढोल की थाप पर स्वागत किया. इसके बाद छोटे ईराज को गोद में लेकर प्यार और दुआएं दीं.

यह भी पढ़ें: 'चिराग पासवान की कोई विचारधारा नहीं, वे एक्टिंग करते हैं और बेतुके बयान देते हैं...', तेजस्वी यादव का हमला

किन्नर समाज की एक प्रतिनिधि ने मीडिया से बातचीत में कहा,  हमने ईराज को दिल से दुआ दी है कि वह हमेशा स्वस्थ, बुद्धिमान और उज्जवल भविष्य वाला बने. तेजस्वी भैया को भी हमने मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है, ताकि बिहार को फिर से प्रगति की राह पर ले जाया जा सके. किन्नरों ने बताया कि लालू यादव हमेशा से उनके सम्मान और परंपराओं को समझते रहे हैं और हर शुभ अवसर पर उन्हें बुलाते हैं.

Advertisement

ईराज के लिए यह समारोह आशीर्वाद और शुभकामनाओं से भरा रहा और इसने परिवार के साथ पूरे बिहार में तेजस्वी समर्थकों को भी भावनात्मक रूप से जोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: पटना: तेजस्वी यादव छात्र संसद के दौरान बाल-बाल बचे, सभागार का गेट टूटने से कार्यकर्ता का सिर फटा

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- शुभम लाल.
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement