scorecardresearch
 

Nitish Kumar देते रहे भाषण, नीचे से 'तेजस्वी जिंदाबाद' के लगते रहे नारे, JDU और RJD के बीच फिर दिखी दूरियां

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज हैं. चर्चा है कि वो एनडीए में जा सकते हैं. इस चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच दूरियां देखने को मिली हैं. मौका था समस्तीपुर में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज के उदघाटन समारोह का. इसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे थे.

Advertisement
X

बिहार में सियासी सरगर्मी तेज है. इसकी वजह हैं सीएम नीतीश कुमार. अटकलें लग रही हैं कि एक बार फिर वो एनडीए में जा सकते हैं. इस चर्चा के बीच रविवार को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच दूरियां देखने को मिली हैं. इससे भी हैरानी वाली बात तो ये है कि जब नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे, उस समय तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे.

दरअसल, समस्तीपुर में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उदघाटन समारोह था. इसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे थे. प्रोटोकॉल के हिसाब से उपमुख्यमंत्री को पहले भाषण के लिए आना था. मगर, सीएम नीतीश कुमार का भाषण कराया गया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित किया. सीएम के भाषण के समय तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगते रहे.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, शिक्षा विभाग से चंद्रशेखर की छुट्टी, तीन मंत्रियों के विभाग बदले
 

सीएम नीतीश कुमार जब शिलापट्ट का फीता खींचने पहुंचे तो तेजस्वी यादव दूर-दूर दिखे. नीतीश के बगल में मंत्री विजय कुमार चौधरी खड़े रहे. यह देखकर तेजस्वी यादव धीरे से आगे बढ़े और एक कोने में खड़े हो गए. फिर मंच पर मौजूद लोगों का अभिवादन करने नीतीश कुमार पहुंचे.

Advertisement

ये देख नीतीश ने तेजस्वी को मंच से बोलने के लिए कहा

इस समय भी तेजस्वी यादव देर में आए. फिर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंच से कहा कि समय का अभाव है, इसलिए दो मिनट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपको संबोधित करेंगें. यहां पर भी तेजस्वी यादव को बोलने नहीं दिया गया. नीतीश ने लगभग एक मिनट भाषण दिया.

देखिए वीडियो...

इस बीच कार्यकर्ता तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. यह देखकर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मंच से बोलने के लिए कहा. फिर तेजस्वी यादव ने भाषण दिया. बगल में सीएम नीतीश कुमार खड़े रहे. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच दूरियां साफ देखने को मिल रही थीं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement