scorecardresearch
 

'बिहार में मेहरारू आयोग का भी गठन होना चाहिए', नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव का तंज

तेजस्वी यादव ने कहा, 'जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की दोनों बेटियों को सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बनाया गया है और उन्हें कोई तजुर्बा भी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में 20 साल के अनुभवी लोगों को भी यह पद नहीं मिलता है. अब पता चला है कि बिहार में आरएसएस कोटा भी है. अशोक चौधरी का सिस्टम बिल्कुल ही अलग है. खुद जनता दल यूनाइटेड कोटा से हैं और बेटा लोक जनशक्ति पार्टी से है और दामाद RSS कोटा से है.'

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो: पीटीआई)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो: पीटीआई)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि अब बिहार में 'मेहरारू आयोग' और 'जमाई आयोग' के साथ-साथ 'जीजा आयोग' का गठन कर देना चाहिए, क्योंकि सरकार में हर तरफ रिश्तेदारी और सिफारिश का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आस-पास के लोग और अधिकारी मलाई काट रहे हैं और अपने-अपने रिश्तेदारों को उच्च पदों पर बिठा रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार की भूंजा पार्टी वालों को ईश्वरीय वरदान मिल गया है क्योंकि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. अधिकारी और आसपास के लोग पूरी मलाई और रेवड़ी अपने परिवार में ही बांट रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'आयोग में रामविलास पासवान के दामाद को जगह मिली, जीतन राम मांझी के दामाद को जगह मिली, अशोक चौधरी के दामाद को जगह मिली. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की पत्नी को भी महिला आयोग में जगह मिल गई है.'

यह भी पढ़ें: 'निशांत करें नेतृत्व, यही वक्त की मांग है...', बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच JDU के भीतर डिमांड तेज

'बिहार में आरएसएस कोटा भी है'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की दोनों बेटियों को सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बनाया गया है और उन्हें कोई तजुर्बा भी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में 20 साल के अनुभवी लोगों को भी यह पद नहीं मिलता है.' उन्होंने कहा, 'अब पता चला है कि बिहार में आरएसएस कोटा भी है. अशोक चौधरी का सिस्टम बिल्कुल ही अलग है. खुद जनता दल यूनाइटेड कोटा से हैं और बेटा लोक जनशक्ति पार्टी से है और दामाद RSS कोटा से है.'

Advertisement

'मेहरारू आयोग का भी गठन होना चाहिए'

उन्होंने कहा, 'अशोक चौधरी ने खुद कहा है कि आरएसएस कोटा से उनके दामाद को बिहार राज धार्मिक न्यास परिषद में सदस्य बनाया गया है. अशोक चौधरी ने ही अपने दामाद को सदस्य बनाया है. मेरा तो कहना है कि जमाई आयोग के साथ-साथ अब जीजा आयोग का गठन होना चाहिए. जीतन राम मांझी के मंत्री बेटे संतोष मांझी के जीजा भी आयोग में हैं. चिराग के जीजा भी आयोग में हैं. मेहरारू आयोग का भी गठन होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: वो 33 सीटें जिसके दम पर चिराग बिहार में किंगमेकर बनने का सपना देख रहे हैं? सामने RJD होगी

'मन में इच्छा दबाकर न रखें चिराग'

तेजस्वी ने कहा, 'मुझे गाली दी जा रही है मगर मैं जनता के बीच में हूं इसीलिए बिहार के लोगों के बीच मुख्यमंत्री के लिए सबसे टॉप की पसंद हूं.' उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार वापस आना चाहते हैं और चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आएं वापस लेकिन मन में इच्छा को दबाकर नहीं रखना चाहिए. चिराग पासवान को मन की बात बोलनी चाहिए कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. मैं तो कहता हूं कि मुझे मुख्यमंत्री बनना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement